भीलवाड़ा. शहर के मंसूरी परिवार ने शहर के तेजाजी चौक में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें राजस्थान सहित अन्य प्रदेश के 55 जोड़े हमसफर बने. भीलवाड़ा में मंसूरी परिवार ने अपनी अनूठी परम्परा को जारी रखा है. जिसमें यह परिवार अपने किसी सदस्य की शादी होने पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करता है. मंसूरी परिवार ने इस बार भी 55 जोड़ों का सामूहिक विवाह करवाया. यह जोड़े मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित राजस्थान के कई जिलों से आए थे.
भीलवाड़ा का मंसूरी परिवार ; इस घर के किसी भी सदस्य की शादी होने पर होता है सामूहिक विवाह सम्मेलन, इस बार 55 जोड़े बने हमसफर - सर्वधर्म सामुहिक विवाह सम्मेलन भीलवाड़ा
भीलवाड़ा का मंसूरी परिवार अपने किसी भी सदस्य की शादी होने पर सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन करता है. इस बार इन्होंने 55 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया. यह जोड़े मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित राजस्थान के कई जिलों से आए हैं.
![भीलवाड़ा का मंसूरी परिवार ; इस घर के किसी भी सदस्य की शादी होने पर होता है सामूहिक विवाह सम्मेलन, इस बार 55 जोड़े बने हमसफर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4946583-thumbnail-3x2-bhilwara.jpg)
पढ़ें-अलवरः हॉकी प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र टीम रही विजेता, रांची की टीम रही तीसरे स्थान पर
सम्मेलन के आयोजक निजामुद्दीन मंसूरी ने कहा कि वर्ष 2007 में हमारे परिवार के एक सदस्य की शादी होने पर हमने निर्णय किया कि हम हमारी खुशी में गरीब परिवारों के बच्चों की भी शादी करवाएंगे. इस बार हमारे पुत्रों का विवाह होने पर हमने इस सम्मेलन का आयोजन किया. जिसमें 55 जोड़ों ने भाग लिया है. मंसूरी ने यह भी कहा कि यदि ऐसे ही विवाह सम्मेलन सम्पन्न परिवार भी करवाने लग जाए तो कभी भी किसी माता-पिता को शादी के लिए कर्ज नहीं लेना पडे़गा.