भीलवाड़ा. कोरोना की चेन को खत्म करने के लिए जिले में 3 अप्रैल से महा कर्फ्यू लगा हुआ है. महा कर्फ्यू के पांचवें दिन भी भीलवाड़ा शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और पुलिस अधीक्षक जिले में कोरोना वायरस खत्म करने के लिए वॉर रूम से मॉनिटरिंग कर जमीनी स्तर पर काम कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पूर्णतयः लॉकडाउन की पालना को लेकर पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए जा रहे हैं. महा कर्फ्यू के 5वें दिन शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं रोजाना जिला पुलिस की ओर से शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों को महा कर्फ्यू सफल बनाने के लिए जागरूक करने की अपील कर रहे हैं.