राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना की चेन खत्म करने के लिए 5वें दिन भी भीलवाड़ा शहर में महा कर्फ्यू जारी - भीलवाड़ा में कोरोना

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर भीलवाड़ा जिले में लगाए गए महा कर्फ्यू के पांचवें दिन भी पुलिस का जाप्ता तैनात रहा. पुलिस रोजाना फ्लैग मार्च करके लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक और महा कर्फ्यू की पालना करने की अपील कर रही है.

Maha curfew in Bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पांचवें दिन भी महा कर्फ्यू जारी

By

Published : Apr 7, 2020, 10:39 AM IST

भीलवाड़ा. कोरोना की चेन को खत्म करने के लिए जिले में 3 अप्रैल से महा कर्फ्यू लगा हुआ है. महा कर्फ्यू के पांचवें दिन भी भीलवाड़ा शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट और पुलिस अधीक्षक जिले में कोरोना वायरस खत्म करने के लिए वॉर रूम से मॉनिटरिंग कर जमीनी स्तर पर काम कर रहे अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर पांचवें दिन भी महा कर्फ्यू जारी

जिले के ग्रामीण क्षेत्र में पूर्णतयः लॉकडाउन की पालना को लेकर पुलिस अधिकारियों को भी निर्देश दिए जा रहे हैं. महा कर्फ्यू के 5वें दिन शहर में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. वहीं रोजाना जिला पुलिस की ओर से शहर में फ्लैग मार्च कर लोगों को महा कर्फ्यू सफल बनाने के लिए जागरूक करने की अपील कर रहे हैं.

पढ़ें:Corona की चेन तोड़ भीलवाड़ा बना देश के लिए रोल मॉडल

कोरोना फैक्ट फाइल

  • कुल नमूने भेजे: 2708
  • रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त: 27
  • कोरोना मुक्त होने वाले आंकड़ा: 11
  • कोरोना मुक्त होने के बाद घर भेजा: 11
  • संक्रमित की मौत: 2
  • क्वॉरेंटाइन में: 950
  • कुल आइसोलेशन में रखे गए लोगों की संख्या: 7620

जिला प्रशासन की ओर से बेहतरीन कार्य करने के कारण केंद्रीय कैबिनेट सचिव ने भी भीलवाड़ा जिला प्रशासन की तारीफ करते हुए भीलवाड़ा मॉडल को पूरे देश में लागू करने की बात कही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details