भीलवाड़ा. प्रभारी मंत्री महेश जोशी बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा अडानी मामले की जांच नहीं करवा कर मामले को रफा-दफा करना चाहती है, जबकि कांग्रेस पार्टी जेपीसी जांच की मांग कर रही है. इस दौरान भीलवाड़ा जिले में भ्रष्टाचार को लेकर मंत्री की मौजूदगी में ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा ने सवाल उठाए और कहा कि भीलवाड़ा प्रशासन व पुलिस भ्रष्टाचार में लिप्त है. नगर विकास न्यास का एक मामला आपके सामने आया है. ऐसे कई और मामले हैं. उन्होंने कहा कि मार्च माह में पूरे राजस्थान में कांग्रेस का ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन होगा और मध्य मार्च में राजभवन का घेराव किया जाएगा.
महेश जोशी ने सर्किट हाउस में प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि मैं अडानी मामले में कहना चाहता हूं कि अडानी ग्रुप के माध्यम से जितना निवेशकों का पैसा डूबा, उसकी जांच होनी चाहिए. इस मामले को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी लगातार जांच की मांग कर रही है. केंद्र सरकार को जेपीसी का गठन करवाना चाहिए. संसद में पूरी तरह भारतीय जनता पार्टी का बहुमत है. उसके बाद भी जेपीसी का गठन नहीं करना शक पैदा करता है कि भाजपा इस मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है.