राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः चिकित्सा विभाग ने की तैयारियां, नवजातों के लिए बनाए स्पेशल हीटर रूम - महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में मातृ और शिशु के NICU वार्ड में एक स्पेशल हीटर रूम बनाया गया है. ठंड से बचाने के लिए ये विशेष इंतजाम किया गया है.

भीलवाड़ा अस्पताल में हीटर रूम, mahatma gandhi hospital bheelwara
नवजातों के लिए बनाए स्पेशल हीटर रूम

By

Published : Jan 17, 2020, 3:30 PM IST

भीलवाड़ा. कोटा के जेके लोन अस्पताल में हुई बच्चों की मौत की मौत के बाद भीलवाड़ा चिकित्सा प्रशासन ने अस्पताल के मातृ और शिशु के NICU वार्ड में एक स्पेशल हीटर रूम बनाया है. ये रूम नवजात बच्चों को सर्दी से बचाएगा. वार्ड में मरीजों से मिलने आए उनके परिजनों के लिए भी अलग हिटर लगवाए गए हैं.

नवजातों के लिए बनाए स्पेशल हीटर रूम

प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर डॉ. अरुण गौड़ ने कहा, कि जैसे-जैसे सर्दी बढ़ती जा रही है, वैसे ही अस्पताल में भी हमने पुख्ता तैयारी कर ली है. हमने अपने स्टाफ को निर्देश दे दिए हैं, कि मरीजों और नवजात शिशुओं पर विशेष ध्यान रखा जाए. इसके लिए हमने परिसर के मातृ और शिशु इकाई अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में नवजात शिशुओं के लिए एक स्पेशल हीटर रूम बनाया है, जिससे नवजात शिशुओं को सर्दी से बचाया जा सकेगा.

पढ़ें. भीलवाड़ा में नवजात बच्ची को छोड़ा पालना गृह में, अस्पताल स्टाफ ने शुरू किया उपचार

वहीं स्टाफ को निर्देश दिया गया है, कि मशीनों का ध्यान रखें और हर मरीज की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें, ताकि मरीजों को सर्दी से बचाने के साथ ही उनके परिजन को भी सर्दी के कारण कोई समस्या नहीं आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details