भीलवाड़ा.शिवरात्रि के मौके पर जिले के समस्त शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के जयकारों के साथ लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना कर रहे हैं. जहां समस्त शिवालयों में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए काफी संख्या में भक्तगण मंदिर पहुंच रहे हैं. भीलवाड़ा जिले में शिवरात्रि का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है जहां जिले के प्रमुख हरणी महादेव मंदिर, तिलस्वा महादेव मंदिर सहित आसींद क्षेत्र के प्रसिद्ध आंजना महादेव मंदिर में काफी संख्या में भक्त देश व प्रदेश से पहुंच रहे हैं.
जहां जिले में शुक्रवार को लोग भगवान शिव का उपवास रखकर भगवान शिव की पूजा कर रहे हैं. जहां मंदिर परिसर में बम-बम भोले के जयकारों के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की जा रही हैं. इस दौरान श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ को शुद्ध गंगाजल जल, तुलसी पत्ते, गेहूं व जौ की बालियां, धतूरा, पुष्प, नारियल व कुमकुम से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर परिवार में सुख शांति समृद्धि की कामना कर रहे हैं.