भीलवाड़ा. सिंधी समाज के मंदिरों में गुरु ग्रंथ साहिब रखने और अन्य मूर्तियों, धार्मिक ग्रंथों को रखने पर विवाद हो गया है. निंहग सेना ने हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर महंत हंसाराम को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है. सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने हंसाराम को पुलिस की सुरक्षा मुहैया कराई. इस मामले पर हरी सेवा उदासीन आश्रम के महामंडलेश्वर हंसाराम से ईटीवी भारत से बातचीत की.
हंसाराम ने कहा कि इस मामले को लेकर 2 दिन पहले मुझे ब्यावर में धर्म सभा को संबोधित करते वक्त धमकी मिली थी. उस दौरान किसी सिख ने मुझे धमकी दी थी. उसने कहा था कि गुरु गोविंद साहब की निहंग सेना आपको देख लेगी. उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले से मेरी बात नहीं हुई है. उसने सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी है. इस मामले की सारी सूचना मैंने जिला पुलिस अधीक्षक को उपलब्ध करवा दी है.
पढ़ें:Jaipur: अगर रेड से बचना है तो 40 लाख रुपए दे दो, ED अफसर बनकर किया कॉल, पुलिस जांच में जुटी