राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में दीपावली पर महालक्ष्मी आरती का आयोजन, कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद और विधायक - Rajasthan hindi news

भीलवाड़ा में दीपावली के मौके पर मां लक्ष्मी की विशाल आरती का आयोजन (Mahalaxmi Aarti organized in Bhilwara) किया गया. यह आरती पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर जिला प्रशासन व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. जिसमें सांसद, राज्‍यमंत्री, विधायक, कलेक्टर, एसपी समेत अन्यजन शामिल हुए.

Mahalaxmi Aarti in Bhilwara
महालक्ष्मी आरती का आयोजन

By

Published : Oct 25, 2022, 7:30 AM IST

भीलवाड़ा.जिले में हर्षोल्लास के साथ रविवार को दीपावली का त्योहार मनाया (Bhilwara Diwali Celebration) गया. इस दौरान सिटी पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर जिला प्रशासन व नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में मां लक्ष्मी की विशाल आरती का आयोजन किया (District administration organized Maha Aarti) गया. जिसमें सांसद, राज्‍यमंत्री, विधायक, कलेक्टर, एसपी, निगम अध्यक्ष, सभापति समेत भारी संख्या में स्थानीयों ने हिस्सा लिया. दरअसल, कोरोना संकट के दो साल बाद दीपावली पर लौटी रौनक को खास बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर परिषद की ओर से महालक्ष्‍मी आरती का आयोजन किया गया था. इस दौरान शहर की बाजारों की सजावट देखते बनी.

वहीं, आयोजन को भव्य स्वरूप देने और लोगों के मनोरंजन को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्‍तुति से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. महाआरती कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया, राज्‍यमंत्री धीरज गुर्जर, जिला कलेक्‍टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी और नगर परिषद सभापति राकेश पाठक शामिल हुए.

महालक्ष्मी आरती का आयोजन

इसे भी पढ़ें - Govardhan Puja 2022 : इंद्र के अहंकार को तोड़ने की कृष्ण लीला से जुड़ी है गोवर्धन पूजा की परंपरा

इधर, मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब जिला कलेक्‍टर आशीष मोदी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दो साल बाद यहां भव्य स्वरूप में नगरवासियों ने दीपावली मनाया. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की पहल पर जिला प्रशासन के सहयोग से यहां महाआरती का आयोजन किया गया है. जिसमें जनप्रतिनिधियों के साथ ही भारी संख्या में स्थानीयजन शरीक हुए. इस दौरान निगम अध्‍यक्ष धीरज गुर्जर ने जिला प्रशासन और नगर परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महाआरती कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details