छात्र की डूबने से मौत पर ये क्या बोल गए किसान आयोग अध्यक्ष भीलवाड़ा. किसान आयोग के अध्यक्ष महादेव सिंह खंडेला ने सोमवार को भीलवाड़ा में किसानों से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए सीकर में कोचिंग छात्र की पानी में डूबने से मौत पर संवेदनहीन बयान दे डाला. उन्होंने कहा कि रोज ही मरते हैं.
खंडेला ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि किसानों का ज्यादा से ज्यादा भला हो. इसीलिए किसान आयोग प्रदेश के प्रत्येक जिले में जाकर किसानों से संवाद कर रहा है. मुख्यमंत्री चाहते हैं कि किसान आयोग किसान की समस्या सुने. किसान आयोग द्वारा आज तक प्रदेश के 24 जिलों में सुनवाई व संवाद कार्यक्रम आयोजित हो चुका है. बाकी 9 जिलों में भी जल्द संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा. वहीं सबसे लास्ट में जयपुर में प्रदेश स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें प्रदेश स्तर के 500 किसानों के साथ संवाद किया जाएगा. वहां किसानों की जो भी समस्या आएगी, उनके बारे में राज्य सरकार को अवगत करवाया जाएगा.
पढ़ें:पोखर में डूबे 4 बच्चे, 3 बच्चों को ग्रामीणों ने बचाया, एक बालक की मौत
वहीं सीकर क्षेत्र के वरिष्ठ राजनेता सुभाष मेहरिया के कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कौन राजनेता आता है, कौन जाता है. इससे कांग्रेस में कोई फर्क नहीं पड़ता है. कांग्रेस हमेशा मजबूत थी, मजबूत है और मजबूत रहेगी. सचिन पायलट की आलाकमान से मुलाकात के बाद खंडेला ने कहा कि पायलट कांग्रेस में मन से काम करेंगे और कांग्रेस के साथ रहेंगे. सीकर में राजेंद्र पारीक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के बीच विवाद के सवाल पर खंडेला ने कहा कि वह विवाद नहीं है. उस बैठक में मैं दोनों के बीच बैठा था. दोनों राजनेता आपस में समस्या का समाधान करने के लिए अलग-अलग तरीका बता रहे थे. उसमें कोई झगड़ा नहीं था. समस्या समाधान करने का टाइम ही अलग-अलग था.
पढ़ें:राजसमंद में नाड़ी में डूबने से भाई-बहन की मौत, गांव में पसरा मातम
वहीं नवलगढ़ रोड पर 2 दिन पूर्व एक कोचिंग छात्र पानी में डूब कर मर गया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए महादेव सिंह खंडेला ने कहा कि रोज ही मरते हैं, क्या बात करते हो. कई तालाबों में तो कई नदियों में डूब कर मर गए. कल हमारे चौमूं में एक रोड बनी थी, उसके पास एक कुआं था, उसमें डूब गए. गौरतलब है कि गत दिनों बरसात के कारण सीकर के नवलगढ़ रोड पर पानी भर गया था. जिससे कोचिंग छात्र की पानी में डूबने से मौत हो गई थी. मामले को लेकर रविवार को सीकर कस्बा भी बंद रहा था.