राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में पर्यावरण और गाय को बचाने के लिए अनूठी पहल...ऐसे जलेगी होलिका

जिले में पर्यावरण वृक्ष और गाय को बचाने के लिए माधव गौशाला में अनूठी पहल की है.

गायों को बचाने के लिए माधव गौशाला ने की अनूठी पहल

By

Published : Mar 19, 2019, 2:08 PM IST


भीलवाड़ा.जिले में पर्यावरण वृक्ष और गाय को बचाने के लिए माधव गौशाला में अनूठी पहल की है. जिसके तहत होलिका दहन के समय माधव गौशाला की ओर से शहर में गाय के गोबर से बने कंडे व गोबर से बनी लकड़ी उपलब्ध करवाई जाएगी जिससे गाय, पर्यावरण और पेड़ को बचाया जा सके.जिले से 7 किलोमीटर दूर नौगांवा गांव के पास स्थित माधव गौशाला में होलिका दहन पर अनूठी पहल की है.

इसके तहत का पर्यावरण और वृक्ष को बचाने के लिए माधव गोशाला ने अनूठी पहल की है. गौशाला के गोविंद प्रकाश सोडाणी ने कहा कि शहर में बढ़ते प्रदूषण और बिगड़ते पर्यावरण संतुलन को देखते हुए. माधव गोसेवा अनुसंधान ने नई पहल शुरू की है.जिसके तहत गाय के गोबर से बने कंडों से होलिका दहन कराने का संकल्प लिया है.शहर के 30 स्थानों पर पहली बार कंडो से होलिका दहन किया जाएगा. जिसमें कम दर पर माधव गौशाला ने गाय के गोबर से बनी लकड़ी और कंडे उपलब्ध करवाए जाएंगे.

लोग होलिका दहन के समय टायर रबड़ और अनावश्यक वस्तु जला देते हैं. जिससे पर्यावरण प्रदूषित हो जाता है. वहीं गौशाला के प्रबंधक अजीत सिंह ने कहा कि इस बार शहर के 30 जगह से कंडों का आर्डर मिल गए हैं . जिसे लागत मूल्य पर ही गाय का गोबर और कंडे और लकड़ी उपलब्ध करवा रहे हैं. जिससे गायों की अच्छी देखभाल हो सके और गाय के बचाव के प्रति लोग जागरूक हो सके इसी उद्देश्य को लेकर यह पहल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details