राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019ः छात्र नेता उड़ा रहे लिंगदोह कमेटी के नियमों की धज्जियां - भीलवाड़ा समाचार

भीलवाड़ा में छात्रसंघ चुनाव को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, जिले के प्रमुख छात्र संगठन एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में व्यापक जन समर्थन जुटा रहे हैं.

Student Union Election News, भीलवाड़ा छात्र संघ चुनाव

By

Published : Aug 26, 2019, 3:45 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के सभी कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव को लेकर कॉलेज प्रशासन, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान को लेकर समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. लिंगदोह कमेटी की धड़ल्ले से अवहेलना करते हुए छात्र नेता भी प्रचार में जुट गए हैं.

छात्र संघ चुनाव 2019 को लेकर तैयारियां पूरी

मंगलवार को होने वाले छात्र संघ चुनाव को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं, जिले के प्रमुख छात्र संगठन एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी भी छात्रसंघ चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों के समर्थन में व्यापक जन समर्थन जुटा रहे हैं.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में रिमझिम बारिश का दौर जारी

जनसमर्थन के दौरान लिंगदोह कमेटी की भी धड़ल्ले से अवहेलना हो रही है. छात्रसंघ चुनाव को लेकर शहर की प्रमुख माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय व सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महाविद्यालय के बाहर पुलिस का जाब्ता तैनात कर दिया है. छात्र नेता ग्रामीण क्षेत्र में अपने पक्ष में मतदान की अपील को लेकर जन समर्थन मांग रहे हैं.

निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान को लेकर भीलवाड़ा माणिक्य लाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य इंदुबाला बाफना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि मंगलवार को छात्रसंघ चुनाव के मतदान होने जा रहे हैं. इसके लिए हमने समझ तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान इस बार करवाया जाएगा. मतदान के दौरान कॉलेज गेट के मुख्य द्वार पर हमारी अनुशासन समिति मतदान के समय मौजूद रहेगी. जहां प्रत्येक स्टूडेंट को बिना परिचय पत्र के कॉलेज कैंपस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ेंः भीलवाड़ा में इन मुद्दों पर युवा करेंगे मतदान, क्या कहा खुद सुनें

साथ ही कॉलेज परिसर में बैरिकेड लगा दिए गए हैं जहां एक गेट से विद्यार्थी कॉलेज में प्रवेश करेगा और मतदान के बाद दूसरे गेट से उनको बाहर निकाला जाएगा. सभी प्रत्याशियों को लिंगदोह कमेटी की सिफारिश से अवगत करवा दिया गया है. वहीं, आचार संहिता के तहत इस बार निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान करवाए जा रहे हैं. साथ ही सभी छात्रों को मैं ईटीवी भारत के माध्यम से यह संदेश देना चाहती हूं कि इस बार निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान करवाए. आचार संहिता का पालन करें. और लिंगदोह कमेटी का उल्लंघन नहीं करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details