राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, करोड़ों रुपए का माल जलकर राख - भीलवाड़ा में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग

भीलवाड़ा में एक कपड़ा फैक्ट्री में रविवार को अचानक आग लग गई. जिससे करोड़ों रुपए का कपड़ा यार्न जल कर राख हो गया. वहीं मौके पर 7 दमकल ने आग पर काबू पाया गया. प्रारंभिक तौर पर आग शॉर्ट सर्किट से लगना पाया गया.

fire in textile factory in Bhilwara, भीलवाड़ा न्यूज
भीलवाड़ा में कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग

By

Published : May 9, 2021, 2:30 PM IST

भीलवाड़ा.वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा शहर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया. सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस और नगर परिषद व निजी कंपनियों की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.

भीलवाड़ा कपड़ा फैक्ट्री में आगजनी से करोड़ों का नुकसान

प्रताप नगर थानाप्रभारी भजनलाल ने कहा कि आज हमारे को रीको औद्योगिक क्षेत्र में एस.बी. फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड कपड़ा कंपनी में आग लगने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर नगर परिषद की दमकल शहीत, नितिन स्पिनर्स व संगम स्पिनर्स की दमकल भी मौके पर पहुंची, जहां मौके पर 7 दमकल पहुंची थी. जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर आग शॉर्ट सर्किट से लगना पाया गया है.

यह भी पढ़ें.अलवर हादसा : ट्रक के केबिन में आग लगने से झुलसे 4 बच्चों में से 3 की मौत

कोरोना जैसी महामारी के चलते कहीं औद्योगिक इकाइयां आर्थिक संकट के चलते बंद है लेकिन नई गाइडलाइन में भी कपड़ा उद्योगों में अनवरत काम जारी रख सकते हैं इसी के तहत कपड़ा उद्योग में काम अनवरत जारी था और अचानक आग लग गई. जिससे करोड़ों रुपए का कपड़े का यार्न जलकर राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details