भीलवाड़ा.वस्त्रनगरी के नाम से विख्यात भीलवाड़ा शहर के रीको औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया. सूचना मिलते ही प्रतापनगर थाना पुलिस और नगर परिषद व निजी कंपनियों की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
प्रताप नगर थानाप्रभारी भजनलाल ने कहा कि आज हमारे को रीको औद्योगिक क्षेत्र में एस.बी. फैब्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड कपड़ा कंपनी में आग लगने की सूचना मिली. हम मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर नगर परिषद की दमकल शहीत, नितिन स्पिनर्स व संगम स्पिनर्स की दमकल भी मौके पर पहुंची, जहां मौके पर 7 दमकल पहुंची थी. जहां बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर आग शॉर्ट सर्किट से लगना पाया गया है.