भीलवाड़ा. जिले में एक तरफ हर कोई कोरोना माहमारी कहर की मार झेल रहा है, तो वहीं दूसरी ओर टिड्डी दल भी किसानों के लिए सिरदर्द बना हुआ है. ऐसे में शनिवार को भीलवाड़ा में एक बार फिर तीसरी बार टिड्डियों के दल ने शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में हमला किया. जिसके कारण इन क्षेत्रों में खेतों में लगी कपास और चारे की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है.
बता दें कि हमले के दौरान किसानों ने थाली और ढोल बजाकर अपनी फसल के बचाव का प्रयास किया. वहीं शहरी क्षेत्र में पहली बार टिड्डियों के दल पहुंचने से लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके चलते लोग अपने घरों में ही बंद रहे. किसान सांवरलाल जाट ने कहा कि हमारे खेत पर टिड्डियों दल ने हमला कर दिया है. हम अपनी फसलों को बचाने के लिए थाली बजा रहे हैं. साथ ही आग का भी सहारा ले रहे हैं. ताकि टिड्डी हमारे खेत से चली जाए.