भीलवाड़ा. जिले में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन नकाते ने पिछले रविवार (16 अगस्त) को लॉकडाउन लगाया था. उसी के तहत इस रविवार को भी भीलवाड़ा में लॉकडाउन जारी है. साथ ही जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया.
भीलवाड़ा में दूसरे रविवार भी लॉकडाउन जारी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एन नकाते ने लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी. उसी के तहत पिछले रविवार को पूरे दिन लॉकडाउन जारी रहा. वहीं, आज यानी दूसरे रविवार को भी भीलवाड़ा शहर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के तहत आवश्यक सेवाएं ही सुचारू रूप से जारी रहेंगी.
पढ़ेंः भीलवाड़ा में देह व्यापार का भंडाफोड़, 5 लोग गिरफ्तार
इसके अलावा सभी तरह के प्रतिष्ठान और दुकानें भी बंद हैं. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर ने यह फैसला लिया है. इसके साथ ही कोरोना के नियमों की पालना नहीं करने पर जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने भी अब तक 1 माह में 19,000 चालान काटे हैं.
पढ़ेंः Corona Update : प्रदेश में कोरोना के 697 नए केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 69,961...अब तक 950 की मौत
जिले में भी वर्तमान में कोरोना सक्रमितों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है. गौरतलब है कि शनिवार के दिन भीलवाड़ा जिले में 79 कोरोना मरीज मरीज मिले थे. भीलवाड़ा जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1731 पर पहुंच चुकी है.