ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: जिला प्रमुख बरजी देवी भील का स्थानीय लोगों ने किया स्वागत - नवनिर्वाचित जिला प्रमुख

भीलवाड़ा से भाजपा की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बरजी देवी भील पहली बार बिजोलिया कस्बे में पहुंची. जहां समाज के लोग और भाजपा राजनेताओं ने उनका स्वागत किया.

welcomed District pramukh, welcomed District pramukh in bhilwara
जिला प्रमुख बरजी देवी भील का स्थानीय लोगों ने किया स्वागत
author img

By

Published : Dec 25, 2020, 10:48 PM IST

भीलवाड़ा.बिजौलिया कस्बे मे किसान आंदोलन के प्रेरणा स्रोत विजय सिंह पथिक क्लब की ओर से क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज हुआ. प्रतियोगिता की शुरुआत भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, जिला प्रमुख बरजी देवी भील और क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल ने दीप प्रज्वलित कर की. शुरुआत के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली क्षेत्रीय विधायक गोपाल खंडेलवाल ने बैटिंग और बॉलिंग की.

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि खेल से ही शरीर में मानसिक, शारीरिक विकास होता है. हर बालक को शिक्षा के साथ खेल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए जिससे आने वाले समय में जिस तरह देश में किसान आंदोलन की शुरुआत बिजौलिया से हुई उससे किसानों को नई दिशा मिली उसी प्रकार खेल जगत में भी बिजोलिया कस्बे का नाम पूरे देश में हो सके.

ये भी पढ़ें:बलिदान दिवसः महाराज सूरजमल से थर्राते थे मुगल, कहते थे- अल्लाह अबकी बार बचाए जाट भरतपुर वारे से...

वहीं भाजपा की नवनिर्वाचित जिला प्रमुख बरजी देवी भील ने स्वागत समारोह के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने हम जैसे गरीब व्यक्ति पर भी भरोसा कर हमारे को जिला प्रमुख बनाया है. उन्होंने कहा मैं आप सबसे आव्हान करती हूं कि मैं इस कसौटी पर खरी उतरूगी. साथ ही मैं किसान की बेटी हूं इसलिए हर किसान का दर्द समझती हूं और निश्चित रूप से अच्छे से अच्छा काम करने का प्रयास करूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details