भीलवाड़ा. जिले में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण के तहत जिले की 4 पंचायत समिति क्षेत्र में 68 पंचायत समिति सदस्य और 8 जिला परिषद सदस्य पद के लिए मतदान हो रहा है. पिछले माह हुए सरपंच के चुनाव में मतदान की तुलना में इस बार पंचायत राज चुनाव में मतदाताओं में उत्साह काफी कम नजर आ रहा है.
ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा जिले की हुरडा पंचायत समिति के कानियां ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित मतदान केंद्र की स्थिति जानने के लिए पहुंची और हालात का जायजा लिया. यहां मतदाताओं में उत्साह कम नजर आया. मतदान केंद्र के बाहर सेनिटाइजेशन व थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही मतदाताओं को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए सफेद गोले भी बनाए हैं जिससे कोरोना संक्रमण न फैल सके.
यह भी पढ़ें:पंचायत राज चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, बूथों पर लगी कतार
मतदान केंद्र के अंदर कोरोना गाइडलाइन की जिम्मेदारी संभाल रहे ग्राम पंचायत के सचिव विष्णु शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि जिला निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्र के अंदर जो गाइडलाइन की पालना का निर्देश दिया है, उसके अनुरूप मतदान हो रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए बूथ पर जमीन में सफेद गोले भी बनाए गए हैं. यहां तक कि मतदान केंद्र के बाहर गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग होने के बाद ही मतदाता को केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. हमारा उद्देश्य है कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए निष्पक्ष व स्वतंत्र मतदान का संपन्न हो.