राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नींबू को लगी महंगाई की नजर, किचन से बनाई दूरी...पेट्रोल-डीजल से भी ढाई गुने बढ़े दाम

महाराष्ट्र और गुजरात में बेमौसम बरसात होने के कारण वर्तमान में नींबू (lemon price hike in bhilwara) के भाव बढ़ते जा रहे हैं. आम आदमी की पहुंच से नींबू दूर हो गया है. भीलवाड़ा सब्जी मंडी में व्यापारी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि वर्तमान में पेट्रोल से ढाई गुना महंगा नींबू हो गया है. इसलिए सब्जी मंडी में बहुत कम लोग नींबू की खरीदारी करने आते हैं.

lemon price hike in bhilwara
पेट्रोल से महंगे हुए नींबू

By

Published : Apr 8, 2022, 9:33 AM IST

भीलवाड़ा.भीषण गर्मी में महाराष्ट्र, मद्रास और गुजरात में बेमौसम बरसात होने के कारण नींबू (bhilwara market lemon rate) की फसल नष्ट हो गई है. ऐसे में नींबू के भाव आसमान छू रहे हैं. ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा शहर की प्रसिद्ध सुबह की सब्जी मंडी पहुंची जहां आज नींबू 300 से 320 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहे हैं. नींबू के इतने ज्यादा भाव होने के कारण आम आदमी तो नींबू खरीद भी नहीं पा रहा है. ऐसे में सब्जी बेचने वाले व्यापारियों का मानना है कि पेट्रोल से ढ़ाई गुना नींबू महंगा हो गया है.

भीलवाड़ा की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आई महिला सुमन ने कहा कि वर्तमान समय में सभी तरह की सब्जियों के दाम बढ़ते जा रहे हैं. जहा नींबू के भाव तो आसमान छू रहे हैं. जिससे हमारी रसोई का बजट बिगड़ गया है, क्योंकि हर परिवार को एक वक्त तो सब्जी की जरूरत होती है. वहीं वर्षों से सब्जी बेच रहे व्यापारी अब्दुल हमीद ने कहा कि वर्तमान समय में नींबू मण्डी में सबसे ज्यादा महंगे हैं. महाराष्ट्र और गुजरात से यहां प्रतिवर्ष नींबू बिकने आते थे लेकिन वहां पर बेमौसम बरसात होने के कारण नींबू की फसल नष्ट हो गई है.

देखिए भीलवाड़ा मंडी का हाल....

ऐसे में हैदराबाद से आए नींबू काफी महंगे बिक रहे हैं. यहां नींबू 70 से 80 रुपए में 250 ग्राम यानी 300 से 320 रुपए प्रति किलो के भाव से बिक रहे हैं. जो पेट्रोल से ढाई गुना ज्यादा महंगे हैं. वर्तमान समय में रमजान का पवित्र महीना और नवरात्रि भी चल रही है. ऐसे में नींबू की मांग सबसे ज्यादा है. सब्जी मण्डी मे नींबू और अन्य सब्जियां महंगी होने के कारण ग्राहकी ना के बराबर है. व्यापारी दिन भर बड़ी उम्मीद के साथ ग्राहक का इंतजार करते हैं.

पढ़ें-यहां नींबू हुआ घी के दाम के बराबर...400 रुपए किलो बिका, भाव सुन लोगों को लग रहा झटका

पेट्रोल-डीजल से महंगा नींबू: वहीं अन्य व्यापारी ने कहा कि वर्तमान में पेट्रोल डीजल (lemon expensive than petrol diesel) के दाम बढ़ रहे हैं. उसी तरह नींबू के दाम भी बढ़ रहे हैं. नींबू की मांग ज्यादा होने के कारण ये महंगा बिक रहा है. ऐसे में आम आदमी भाव ज्यादा होने के कारण नींबू नहीं खरीद पा रहे हैं. जहां व्यापारी ने संभावना जताई कि नवरात्रि और रमजान का महीना खत्म होने के बाद इनके भाव में कमी हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details