राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एनआईसीयू में हिटिंग से मासूम की हुई मौत, दूसरे ने भी तोड़ा दम...अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप - Inquiry committee in kid death in hospital

भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में बुधवार को एनआईसीयू में भर्ती एक मासूम बालिका की मौत हो (Kid death in hospital in Bhilwara) गई, जबकि एक अन्य बच्चा झुलस गया था. वहीं, गुरुवार को दूसरे बच्चे ने भी दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चों को रात में रेडिएंट वार्मर में रखा गया था. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया है. अस्पताल में मामले की जांच के लिए कमिटी गठित करने का आश्वासन दिया है.

Kid died due to overheating of machine in Bhilwara hospital
एनआईसीयू में हिटिंग से मासूम की हुई मौत

By

Published : Oct 26, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Oct 27, 2022, 3:40 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में बुधवार को एनआईसीयू में भर्ती मासूम की मौत हो गई और दूसरे ने आज दम दोड़ दिया. परिजनों का आरोप है कि हाई टेंपरेचर होने के कारण बालकों की मौत हुई (Kid death in hospital in Bhilwara) है. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय के एनआईसीयू वार्ड में रात को दो बच्चों को रेडिएंट वार्मर में रखा गया था. जहां रात में मशीन में हीट ज्‍यादा होने के कारण एक बच्चे की की मौत हो गई और दूसरा झुलस गया. इसके कारण परिजनों में आक्रोश व्याप्त हो गया. इस घटना से चिकित्‍सकों में हड़कम्‍प मच गया. परिजन बिना पोस्‍टमार्टम करवाए शव को ले गए. अस्‍पताल प्रशासन ने इस घटना को लेकर जांच का आश्‍वासन दिया है.

पढ़ें:धौलपुर में इलाज के अभाव में मासूम की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

वहीं अस्‍पताल के उपनियंत्रक डॉ. देवकिशन ने कहा कि मशीन में त‍कनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ है. हमने परिजनों से समझाइश की है. इसकी जांच करवाने के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा. यदि इसमें स्‍टाफ की लापरवाही नजर आती है, तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी.

दूसरे बच्चे ने भी तोड़ा दम : भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल से आज दूसरे दिन भी हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां अस्पताल के एनआईसीयू वार्ड में लगे रेडिएंट वार्मर की ओवर हिटिंग से गंभीर रूप से झुलसे उपचारित दूसरे बालक की भी मौत हो गई. वहीं, बुधवार को एक मासूम बालिका की मौत हुई थी. यानी 2 दिन में एक बालक और एक बालिका की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन सतर्क हो गया. वहीं जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं.

Last Updated : Oct 27, 2022, 3:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details