भीलवाड़ा.शहर के पास प्रसिद्ध हरणी महादेव मेले के दूसरे दिन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. जिसमें देश के नामचीन राष्ट्रीय कवियों ने शिरकत की. जहां कवियों ने नागरिक संशोधन एक्ट,अनुच्छेद 370, शाहीन बाग जैसे मामलों में पाठ किया. वहीं श्रोताओं ने कवियों की प्रस्तुतियां सुनकर खूब तालियां बजाई.
जिसमें राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने लोगों को खुब हंसाया तो वहीं वीर रस के कवियों ने हसा कर माहौल जोशनुमा कर दिया. कवी सम्मेलन से पहले विधायक विठ्ठल शंकर और नगर परिषद सभापति मंजू चेचाणी ने कवियों का सम्मान भी किया. वहीं कवी सम्मेलन में सीएए (नागरिकता संशोधन कानून), अनुच्छेद 370 और शाहीन बाग जैसे मामलों को अपनी प्रस्तुतियों कवियों ने पेश की.
पढ़ें:भीलवाड़ा में रंगरेज सामाज की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन, खर्चीली शादियों से बचने के लिए पहल
कवी सम्मेलन में डॉ.सुनील जोगी दिल्ली, ताऊ शेखावटी, प्रताप फौजदार दिल्ली ने लोगों को अपनी बातों से खुब हंसाया. वहीं, वीर रस के कवी योगेन्द्र शर्मा, नरेन्द्र दाधीच, राहुल शर्मा उज्जैन और अर्जुन अल्हड़ चेचट ने श्रोताओं में जोश भर दिया.
इसके साथ ही श्रृंगार रस की कवित्री सुमित्रा सरल रतलाम ने भी अपने काव्यपाठ से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. जब कवि राहुल शर्मा ने नागरिक संशोधन एक्ट पर अपना काव्य पाठ श्रोताओं को सुनाने लगे तो श्रोताओं से भरा पूरा पंडाल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा. श्रोताओं के तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कवि राहुल शर्मा का स्वागत किया गया.