राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, शाहपुरा की प्रसिद्ध धनोप माता से लिया आशीर्वाद

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने भीलवाड़ा के शाहपुरा क्षेत्र के प्रसिद्ध धनोप माता मंदिर में माता के दर्शन कर देश में सुख, शांति समृद्धि की कामना की. वहीं देवरिया ग्राम पंचायत में राज्यपाल ने ओएसडी शंकर गुर्जर के सामाजिक कार्यक्रम में भी शिरकत की.

karnataka governor thaawarchand gehlot
भीलवाड़ा पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत

By

Published : May 5, 2023, 4:03 PM IST

भीलवाड़ा पहुंचे कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत

भीलवाड़ा. कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा जिले में पहुंचे थे. यहां भीलवाड़ा जिले के शाहपुरा क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ धनोप माता मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना करने के बाद शाहपुरा पंचायत समिति के देवरिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पहुंचे. यहां थावरचंद गहलोत ने ओएसडी शंकर गुर्जर के बच्चों के मुंडन संस्कार कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान देवरिया ग्राम के ग्रामीणों ने कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत का भव्य स्वागत किया.

ये भी पढ़ेंःकर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत पहुंचे नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर

थावर चंद गहलोत ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि शंकर लाल गुर्जर व रामराज गुर्जर दोनों मेरे घनिष्ठ मित्र हैं. शंकर गुर्जर मेरे साथ सहयोगी रूप में पिछले 15 वर्ष से सेवारत हैं. इनके परिवार में बच्चों का मुंडन संस्कार कार्यक्रम था. मेरा कर्तव्य था कि मैं यहां पहुंचूं. इसीलए मैं यहां आया हूं. यहां मैंने शंकर गुर्जर के परिवार में बच्चों व परिवार वालों को शुभकामनाएं और बधाई दीं. मैं राजस्थान में आया तो खाटू श्याम व सालासर बालाजी के भी दर्शन करने का लाभ मिला. निश्चित रूप से मैं शंकर गुर्जर व उनके परिवार को बधाई देता हूं. उनका वह हमारा साथ हमेशा बना रहे इस प्रकार की में प्रभु से कामना करता हूं.

कर्नाटक के राज्यपाल के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी. इस दौरान शाहपुरा क्षेत्र से वरिष्ठ भाजपा विधायक कैलाश मेघवाल ,भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धु, देवनारायण जन्म स्थली मालासेरी के पुजारी हेमराज पोसवाल सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व देवरिया ग्राम पंचायत क्षेत्र के लोग मौजूद रहे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details