राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: कल्याणम संस्थान ने निर्माण श्रमिकों और ठेले विक्रेताओं को वितरित किए मास्क और सैनिटाइजर

भीलवाड़ा में कल्‍याणम संस्‍थान ने सब्‍जी ठेला लगाने वालों और निर्माण श्रमिकों को मास्‍क और सैनिटाइजर वितरण किये. साथ ही संस्‍थान के लोगों ने उन्हें कोरोना से बचाव को लेकर जानकारी भी दी.

Bhilwara News,  Mask and sanitizer distribution
मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए

By

Published : May 29, 2021, 1:22 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के कल्याणम संस्थान ने मॉर्निंग वॉकर क्लब के साथ मिलकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए सब्जी ठेले वालों और निर्माण श्रमिकों को मास्‍क और सैनिटाइजर वितरण किये. साथ ही कोरोना महामारी के प्रति जागरूक भी किये. इस दौरान सचिव प्रमोद तिवारी ने सब्जी ठेले विक्रेताओं और श्रमिकों को कोरोना से बचाव और उपचार के साथ ही कोरोना के लक्षणों के बारे में जानकारी भी दी, जिससे व्यक्ति में लक्षण पाए जाने पर वह तुरंत अस्पताल में जाकर इलाज करवा सके.

पढ़ें-भीलवाड़ा : कावांखेड़ा कच्ची बस्ती में नगर परिषद सभापति ने बांटी राशन सामग्री

कोषाध्यक्ष बीएल जैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के समय सब्जी के ठेले वाले और निर्माण श्रमिक किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं हैं. इस विपरीत परिस्थिति में भी अपने परिवार का पेट भरने के लिए हमारी जरूरते पूरी कर रहे हैं. कोरोना के इस दौर में गरीब सब्‍जी ठेला और निर्माण श्रमिको को हमने इनके स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए 200 मास्क एवं 100 सेनेटाइजर वितरित किए, जिससे कोरोना काल के दौर में वो अपना और अपने परिवार का बचाव कर सकें.

वही कल्याणम संस्थान ने प्रतिभावान निर्धन बालिकाओं को नि:शुल्क टेबलेट वितरण का काम भी अपने हाथ में ले रखा हैं. पूर्व में भी स्‍कूलों में बच्‍चों को नि:शुल्‍क एन्‍ड्रॉइड टेबलेट भी वितरण किये थे. आगे भी हम समाज सेवा के लिए हमेशा तत्‍पर रहेगें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details