भीलवाड़ा. प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर सरकार के मंत्री और विधायक क्षेत्र में जाकर उपलब्धियां गिना रहे हैं. भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान का सबसे ज्यादा सर्वनाश इतिहास में हुआ तो इन 2 साल में हुआ है. गुर्जर ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी के राजनेता कह रहे हैं कि 2 साल में बहुत अच्छा काम किया है बल्कि धरातल पर कुछ भी काम नहीं हुआ है. यहां तक कि कोरोना काल में सरकार बिल्कुल फेल रही है.
कालू लाल गुर्जर ने कहा कि आश्चर्य की बात तो यह है कि विकास नाम की चीज खत्म हो गई हैं. 2 साल में कोई मुझे बता दें कि भीलवाड़ा जिले में कहीं पर भी 10 से 20 लाख रुपए का काम पूरा हुआ है तो उनको मैं चैलेंज करता हूं कि मुझे बताए क्योंकि विकास हुआ ही नहीं तो कोई मुझे बता भी नहीं सकते हैं. वहीं प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की बात करें तो 2 साल में सबसे ज्यादा खराब रहे. सबसे ज्यादा क्राइम रेट देश में राजस्थान की है. जहां महिलाओं और दलितों पर अत्याचार बढ़े हैं.
यह भी पढ़ें.कोरोना काल के बीच 'मॉडल' बन रहा चर्चा में...जानिये 2020 को लेकर क्या कहते हैं भीलवाड़ा के लोग
गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ी हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वयं गृह मंत्री होते हुए भी काबू नहीं कर पाए हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री सिर्फ दिल्ली दरबार में चक्कर लगाते रहे हैं. यहां तक कि सरकार को बचाने के लिए 40 दिन तक विधायकों और मंत्रियों को होटल में रखा है.