भीलवाड़ा.तस्करों का पीछा करते समय पुलिस की एक गाड़ी पलट गई थी. हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर भाजपा की पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने कांग्रेस के सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजनेताओं की आपसी खींचतान के कारण ही भीलवाड़ा में पुलिस अधीक्षक का पद 15 दिन से खाली है. ऐसे में सिपाही की मौत के जिम्मेदार कांग्रेस के राजनेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. इसके लिए भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी.
कांस्टेबल की मौत मामले को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. बीजेपी नेता गुर्जर ने कहा कि भीलवाड़ा में कानून व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. भीलवाड़ा ऐसा जिला है, जहां आए दिन अफीम डोडा की तस्करी होती है. कुछ माह पहले अफीम डोडा तस्करी के दौरान तस्करों ने दो पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह हाल ही में मंगलवार शाम को अफीम डोडा तस्करों का पीछा करते समय पुलिस की गाड़ी पलट गई. जिसमें एक सिपाही की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा में तस्करों का पीछा करते हुए पलटी पुलिस की गाड़ी, एक सिपाही की मौत
वर्तमान में भीलवाड़ा में कांग्रेस के राजनेता आपसी लड़ाई चल रही है. जिससे अच्छे काबिल एसपी विकास शर्मा का ट्रांसफर करवा दिया है. जिससे भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक का पद बीते 15 दिन से खाली है. मुझे लगता है आजादी के बाद 40 वर्ष की राजनीति में पहली बार एसपी का पद खाली चल रहा है. मंगलवार शाम को अफीम डोडा चूरा तस्कर का पीछा करते समय रायला थाने में तैनात एक पुलिस के कांस्टेबल की मौत हो गई. जिसकी जिम्मेदारी भीलवाड़ा जिले के कांग्रेस के राजनेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की है.