भीलवाड़ा.जिले के शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक कैलाश मेघवाल ने रविवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कहा कि केंद्रीय मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने के कारण उन्हें प्रत्याशी नहीं बनाया और मैदान में पैराशूट प्रत्याशी को उतारा गया है. आगे उन्होंने कहा कि वो जन संघ के जमाने से पार्टी में सक्रिय रहे, लेकिन मौजूदा समय में इस पार्टी की रीति और नीति में काफी बदलाव आ गया है. मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता की मांग पर सोमवार को वो बतौर निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं, उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भी वो किसी भी सूरत में भाजपा के साथ नहीं जाएंगे, क्योंकि इस पार्टी ने उन्हें अपमानित करने का काम किया है.
मेघवाल ने किया जीत का दावा : केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल पर आरोप लगाने के बाद भाजपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता कैलाश मेघवाल ने अब शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. मेघवाल छह बार विधायक, कैबिनेट मंत्री और तीन बार लोकसभा सदस्य के साथ ही केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं. 90 साल की उम्र में भी उन्होंने चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने दावा किया कि वो पिछले बार की तरह ही इस बार भी रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे.