राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उपराष्ट्रपति की मिमिक्री मामला: जाट समाज में आक्रोश, मेवाड़ जाट महासभा ने की कार्रवाई की मांग - मेवाड़ जाट महासभा

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की टीएमसी सांसद की ओर से मिमिक्री और कांग्रेस नेता राहुल गांधी का इसका वीडियो रिकॉर्ड करने पर जाट समाज में रोष है. भीलवाड़ा और जोधपुर में समाज के लोगों ने दोनों नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

Jat society protest
मेवाड़ जाट महासभा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 20, 2023, 6:46 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 10:02 PM IST

मेवाड़ जाट महासभा ने की कार्रवाई की मांग

भीलवाड़ा. संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी व इस मिमिक्री का वीडियो बनाने वाले राहुल गांधी के खिलाफ अब जाट समाज ने मोर्चा खोल दिया है. इन दोनों राजनेताओं के खिलाफ जाट समाज में गहरी नाराजगी है. जहां मेवाड़ जाट महासभा के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट ने कहा कि हम राष्ट्रपति से दोनों सांसदों को बर्खास्त करने की मांग करते हैं. जोधपुर में भी विरोध प्रदर्शन किया गया.

सांसद व राज्यसभा सदन से विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किए जाने के बाद विपक्षी पार्टियों के राजनेता विरोध कर रहे थे. संसद परिसर में मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने मिमिक्री की थी. मिमिक्री का वीडियो कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता राहुल गांधी ने बनाया था. इस मिमिक्री के बाद देशभर में अभिषेक बनर्जी व राहुल गांधी पर ओबीसी समाज के साथ ही जाट समाज में भारी गुस्सा है.

पढ़ें:उपराष्ट्रपति के अपमान के विरोध में वकीलों ने जलाया राहुल गांधी और कल्याण बनर्जी का पुतला

मेवाड़ जाट महासभा के जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल जाट ने कहा कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी व मिमिक्री की. उन्होंने संसद परिसर में मिम्रकी का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन किया. इससे भारत का किसान, ओबीसी वर्ग व जाट समाज आहत है. उन्होंने हमारे जाट समाज का अपमान किया है. इस दौरान राहुल गांधी ने भी मिम्रकी सार्वजनिक रूप से वीडियो बनाया है. इसीलिए हम टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी व राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त करने की मांग करते हैं. जो व्यक्ति लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं, उनको संसद में रहने का कोई अधिकार नहीं है. उपराष्ट्रपति एक संवैधानिक पद है.

पढ़ें:TMC सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर भड़की भाजपा, कहा ये दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक

उन्होंने उपराष्ट्रपति की मिमिक्री कर भारत के संविधान का अपमान किया है. ऐसे सांसदों को लोकसभा व राज्यसभा में रहने का कोई अधिकार नहीं है. जाट समाज इसकी भर्त्सना करता है. मेवाड़ जाट महासभा उनकी संसद सदस्यता खत्म करने के लिए राष्ट्रपति को पत्र भी लिखेगी. उन्होंने कहा कि अगर यह दोनों सांसद माफी नहीं मांगते हैं या इन पर कार्रवाई नहीं होती है, तो आने वाले लोकसभा चुनाव में हम वोट की चोट उनको सबक सिखाएंगे.

पढ़ें:पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति को फोन किया, कुछ सांसदों के 'अशोभनीय आचरण' पर दुख जताया

जोधपुर में भी विरोध:जोधपुर में भाजपा ने अरविंद बर्रा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट के सामने लोगों के एकत्र होकर राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की. बर्रा ने कहा कि यह उपराष्ट्रपति का अपमान है. राहुल गांधी ने अपनी खीज निकाली है. क्योंकि वे उनकी पार्टी किसान को आगे बढ़ता नहीं देख सकती. अगर राहुल गांधी ने उपराष्ट्रपति से माफी नहीं मांगी, तो आंदोलन किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि उपराष्ट्रपति ने खुद सांसदों के इस कृत्य को लेकर पीड़ा जताई थी. राहुल गांधी को लेकर उन्होंने कहा कि प्रमु इनको सद्बुद्धि दे.

महिलाओं ने भी जताई आपत्ति: इसी तरह से जाट समाज सहित अन्य महिलाओं ने भी टीएमसी सांसद की मिमिक्री और उसका वीडियो बनाने को लेकर जोधपुर के सीएचबी सेक्टर 10 में एकत्र होकर विरोध जताया. महिलाओं ने इकट्टठा होकर उपराष्ट्रपति का संसद के सामने विपक्षी नेताओं द्वारा मजाक उड़ाने और राहुल गांधी के वीडियो बनाने पर विरोध प्रदर्शन किया गया. महिलाओं ने मांग की है कि सरकार को संवैधानिक पदों पर बैठने वाले लोगों का यूं मजाक बनाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि ये किसी व्यक्ति का अपमान नहीं, बल्कि देश के बड़े पद का अपमान है.

बीकानेर में भी प्रदर्शन: बीकानेर के कोटगेट पर जाट समाज के युवाओं ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के अपमान के विरोध में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी एवं राहुल गांधी का पुतला दहन कर विरोध जताया. वहीं दोनों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. श्याम सुंदर चौधरी ने कहा कि एक किसान परिवार का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा कि टीएमसी नेता अपने इस कृत्य के लिए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और देशभर के किसानों से तत्काल माफी मांगे. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस, खासकर राहुल गांधी का नाम इस मामले में सामने आया है. क्योंकि पूरे घटनाक्रम में उनका रवैया बहुत ही गैर-पेशेवर और हास्यास्पद था. हमारी एकमात्र मांग यह है कि एक किसान परिवार का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Dec 20, 2023, 10:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details