भीलवाड़ा.जहाजपुर एसडीएम (Jahazpur SDM) के वाहन चालक की सोमवार को बजरी माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी. उसके बाद मंगलवार (9 जून) को चालक के शव का जहाजपुर सामुदायिक चिकित्सालय (Jahazpur Community Hospital) में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया.
भीलवाड़ा में एसडीएम चालक की हत्या का मामला एसडीएम के चालक कुलदीप शर्मा (Kuldeep Sharma) की पार्थिव शरीर (Dead Body) को एंबुलेंस में रखकर उनके निवास स्थान जयपुर ले जाया गया. शर्मा के परिजन रिश्तेदार और दोस्त भी वहां पहुंचे, जहां कुलदीप की पार्थिव देह देखकर सबकी आंखें नम हो गईं. पार्थिव देह पर भीलवाड़ा शहर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर नंद किशोर राजोरा, शाहपुरा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुकृति उज्जैनिया, जहाजपुर एसडीएम उम्मेद सिंह सिंह राजावत, डीवाईएसपी देशराज सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी हरीश सांखला सहित समस्त उपखंड कार्यालय स्टाफ ने पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी.
पार्थिव शरीर जयपुर ले आई गई.. यह भी पढ़ेंःभीलवाड़ा में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद, SDM के ड्राइवर को ट्रैक्टर से कुचला, मौत
इस दौरान एसडीएम राजावत जो कि घटना के समय उनके साथ ही थे, श्रद्धांजलि देते वक्त भावुक हो गए और अपने आंसू नहीं रोक पाए. उन्होंने शर्मा के पार्थिव शरीर के सामने खड़े होकर दोनों कान पकड़कर माफी भी मांगी और कहा कि मैं तुम्हें बचा नहीं सका, मुझे माफ कर देना. जहां एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत के साथ ही बजरी माफियाओं पर कार्रवाई करने उनका चालक भी गया था. चालक की बजरी माफियाओं द्वारा कुचलने से मौत हो गई थी.
SDM कान पकड़कर माफी मांगते हुए.. मृतक कुलदीप शर्मा के परिजन भी जब जहाजपुर पहुंचे तो कुलदीप की मौत का कारण पता चलते ही विलाप करने लग गए. जहां जहाजपुर कस्बे के वरिष्ठ लोगों ने और जिला प्रशासन के कार्मिकों ने उनको ढांढस बंधाया. जिला प्रशासन द्वारा एसडीएम के चालक कुलदीप शर्मा की मौत का कारण उनके परिवार को पहले नहीं बताया गया था.