भीलवाड़ा.सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी भीलवाड़ा के जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाली बनारस नदी में अवैध बजरी का दोहन जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 ट्रेलर जब्त किए हैं.
सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र से गुजरने वाली बनास नदी में अवैध बजरी का दोहन जारी है. बजरी माफिया रात के अंधेरे में बजरी का अवैध दोहन कर पास ही के जिले में महंगे दाम पर बेचते हैं. जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने विशेष टीम बना रखी है, जिसमें लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर जहाजपुर पुलिस उप अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा ने बनास नदी के पास से गुजरने वाले क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 33 अवैध बजरी के ट्रेलर जब्त किए हैं.