भीलवाड़ा. जिले में मानसून के अलविदा होने से पहले शुक्रवार को दिनभर जमकर मूसलाधार बरसात हुई. जिले में सबसे ज्यादा बरसात बिजोलिया में 134 मिलीमीटर दर्ज की गई है. वहीं जहाजपुर में 130 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. जहाजपुर कस्बे के कई मकानों में भी पानी घुस गया था. वहीं पास ही गुजरने वाली नागदी नदी भी काफी सालों के बाद ऊफान पर रही. भीलवाड़ा में सबसे कम बरसात हुरड़ा में 3 मिलीमीटर दर्ज की गई है.
जिले में मानसून के अलविदा होने से इस बार हुई बरसात से जिले से गुजरने वाली बनास, कोठारी में नाली नदी ऊफान पर बह रही है. बनास नदी का पानी अजमेर, टोंक, जयपुर और दौसा जिले की प्यास बुझाने वाले बिसलपुर बांध में पहुंच रहा है. साथ ही जिले में खरीफ की फसल के रूप में जो किसानों ने मूंग, उड़द और तिल की फसल बो रखी है. जो दलहनी फसलें इस मानसून की बरसात से पूरी तरह चौपट हो गई हैं.