भीलवाड़ा.प्रदेश में महिलाओं से संबंधित संगीन अपराधों की बढ़ती घटनाओं को लेकर बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह प्रदर्शन विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों की ओर से किया गया है. प्रदर्शन के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को ज्ञापन सौंपा है.
जिसमें उन्होंने बारां में दुष्कर्म और करौली में पुजारी को जिंदा जलाकर मार देने की घटना पर रोष जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन्होंने प्रभावित परिवारों को राहत देने की मांग की है.
इसके साथ ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो आने वाले समय में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगी.