राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा: Corona से बचाव के उपाय तेज, शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 1800 लोगों की मेडिकल टीमें सर्वे में जुटी

भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते अब प्रशासन पूरे जिले में घर-घर सर्वे प्रारंभ करवा दिया है. स्वास्थ विभाग की ओर से लगभग शहर में 300 और रूलर एरिया में 15 सौ लोगों की मेडिकल टीम घर घर जाकर सर्वे कर रही हैं और आम नागरिकों को इसके संक्रमण से बचाव के उपाय साझा कर रही हैं.

By

Published : Mar 23, 2020, 4:37 PM IST

District Collector Rajendra Bhatt, कोविद 19 की ताजा खबर
भीलवाड़ा में घर घर जाकर हो रही लोगों की जांच

भीलवाड़ा. जिल में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण और मरीजों के चलते भीलवाड़ा अब कोरोना वायरस पीड़ित मरीजों की सर्वाधिक संख्या में राजस्थान में इस महामारी से पीड़ित शहरों में नंबर वन हो गया है. अब तक प्राइवेट हॉस्पिटल बांगड़ से संबंधित 13 मरीज के पॉजिटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन पूरे जिले में घर-घर सर्वे प्रारंभ करवा दिया है. स्वास्थ विभाग की ओर से लगभग शहर में 300 और रूलर एरिया में 15 सौ लोगों की मेडिकल टीम यू कहे तो जिले भर में स्वास्थ विभाग के दूत घर घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और आम नागरिकों को इसके संक्रमण से बचाव के उपाय बता रहे हैं.

भीलवाड़ा में घर घर जाकर हो रही लोगों की जांच

जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से भीलवाड़ा शहर और रूलर एरिया में 300 और 1500 लोगों की स्वास्थ्य कर्मियों की टीम बनाई गई है. ये टीम घर-घर जाकर आम नागरिकों का सर्वे करेगी. अब तक 127 सैंपल में से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 56 की नेगेटिव और 58 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

वहीं, शहर में 300 मेडिकल टीम की ओर से सवा चार लाख लोगों का सर्वे प्रारंभ कर दिया गया है. अब तक इस टीम ने 56 हजार 25 घरों में 2 लाख 80 हजार लोगों का सर्वे करवाया जा चुका है. जिसमें मात्र 224 सामान्य खासी जुकाम के मरीज पाए गए हैं.

वहीं जिले में 15 सौ मेडिकल टीमों की ओर से 21 हजार घरों में 1 लाख से अधिक लोगों का सर्वे किया गया है. जिसमें 8 सौ सामान्य होगी और उनमें से 83 बुखार पीड़ित रोगी मिले हैं. कलेक्टर भट्ट ने यह भी कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बांगड़ अस्पताल में चेकअप करवाने के लिए गया है तो हम उनका भी पता लगाकर उनके घर के बाहर एक बोर्ड लगा रहे हैं जिसमें यह लिखा हुआ है कि " ये कोरोना वायरस से संबंधित परिवार इस घर में नहीं जाए" ताकि लोग संक्रमण से ज्यादा से ज्यादा अपना बचाव कर सकें.

पढ़ें-COVID-19 : भीलवाड़ा में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की हो चुकी है स्क्रीनिंग, 14 पॉजिटिव मामले

वहीं दूसरी ओर घर घर जाकर स्वास्थ्य की दूत आशा सहयोगिनी सुमित्रा भट्ट ने कहा कि जिस तरह कोरोना वायरस ने पूरे भीलवाड़ा को अपनी जकड़ में ले लिया है हम घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं और आम नागरिकों तक यह जानकारी पहुंचा रहे हैं कि इस बीमारी के संक्रमण से ज्यादा से ज्यादा बचने की कोशिश करें. यदि किसी परिवार में किसी को खांसी या जुकाम जैसी कोई शिकायत होती है या वो किसी बाहरी देश के नागरिक से मिला हो तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग की टीम को बताएं. इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज है इससे बचना है. इसलिए कोरोना की रोकथाम के लिए भी हम सबको जानकारी दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details