राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

International Yoga Day in Bhilwara : वसुदेव कुटुंबकम की थीम पर योग शिविर आयोजन, आमजन ने किया योगाभ्यास - bhilwara world yoga day celebration news today

विश्व योग दिवस के अवसर पर भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर योग शिविर वसुदेव कुटुंबकम की थीम पर आयोजित किया गया.

भीलवाड़ा में विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास करते लोग
भीलवाड़ा में विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास करते लोग

By

Published : Jun 21, 2023, 9:56 AM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर आज नवा अंतर्राष्ट्रीय योग शिविर का आयोजन किया गया जहां वसुदेव कुटुंबकम की थीम पर हर आमजन में जिला स्तरीय योग शिविर में भाग लिया. इस दौरान योग शिविर प्रभारी ने योग के महत्व भी बताएं और कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए योग जरूरी है. भीलवाड़ा शहर के राजेंद्र मार्ग सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में आज जिला स्तरीय वसुदेव कुटुंबकम की थीम पर योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी, आमजन वह नन्हे-मुन्ने बच्चों ने योग किया. इस मौके पर लोगों को योग के महत्व बताए गए.

भीलवाड़ा में विश्व योग दिवस पर योगाभ्यास करते लोग

विश्व योग दिवस के मौके पर भीलवाड़ा शहर के राजेंद्र मार्ग स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस के अधिकारी, राजनेता ,आमजन व सामाजिक संगठन से जुड़े पदाधिकारियों ने योग शिविर में भाग लिया. इस मौके पर योग शिविर के प्रभारी ने योग का महत्व भी बताया. उसके महत्व को बताते हुए कहा कि देश और दुनिया में धीरे-धीरे योग का महत्व बढ़ता जा रहा है. योग करने से मानव शरीर निरोग रहता है. वर्तमान दौर में एलोपैथिक के साथ आयुर्वेद का प्रभाव बढ़ा है. अगर मनुष्य योग करता है तो निश्चित रूप से उनका शरीर भी स्वस्थ रहेगा.

भीलवाड़ा में विश्व योग दिवस 2023
भीलवाड़ा जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग की ओर से जिला स्तर के साथ ही उपखंड स्तर वह ग्राम पंचायत स्तर पर भी योग शिविर का आयोजन किया गया। जहां पिछले एक सप्ताह से नियमित योग शिविर भी लगाए गए.
भीलवाड़ा में विश्व योग दिवस पर शिविर का आयोजन

पढ़ेंInternational Yoga Day 2023 : शंखनाद के साथ शुरू हुआ योगाभ्यास, जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और शहर वासियों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

ABOUT THE AUTHOR

...view details