भीलवाड़ा. जिले में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने सूचना केंद्र चौराहे पर अभिनेता सलमान खान का पुतला जलाया. उन्होंने सलमान खान पर आरोप लगाया कि वह एक टीवी चैनल के माध्यम से समाज में अश्लीलता परोस रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि यह कार्यक्रम जल्द से जल्द बंद नहीं करवाया गया तो आने वाले समय में कार्यकर्ताओं की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.
वहीं, राष्ट्रीय बजरंग दल, चित्तौड़ प्रांत के महामंत्री विनीत द्विवेदी ने कहा कि एक निजी टीवी चैनल पर सलमान खान की ओर से बिग बॉस कार्यक्रम दिखाया जा रहा है उसमें कार्यक्रम के माध्यम से अश्लीलता परोसा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके विरोध में हमने सलमान खान का पुतला जलाया.