राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : नए खनिज पट्टों की जल्द होगी नीलामी...कोरोना काल के बावजूद बढ़ा खनिज का राजस्व, अवैध खनन पर अधिकारी चुप - Reports of Bhilwara Mineral Department

सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी खनन और बिजोलिया क्षेत्र में सेंड स्टोन के अवैध खनन के मुद्दे पर भीलवाड़ा खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद नंदवाना से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

भीलवाड़ा खनिज राजस्व, खनिज राजस्व राजस्थान, Interaction with Superintendent Engineer Arvind Nandwana of Bhilwara Minerals Department, Bhilwara auction of new mineral leases, Reports of Bhilwara Mineral Department, Bhilwara Mineral Revenue Mineral Revenue Rajasthan
खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद नंदवाना से खास बातचीत

By

Published : Feb 12, 2021, 6:19 PM IST

भीलवाड़ा. सुप्रीम कोर्ट की रोक के बाद भी जिले में अवैध बजरी खनन और भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र में सेंड स्टोन के अवैध खनन को लेकर भीलवाड़ा खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद नंदवाना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि इसके लिए विशेष टास्क फोर्स बना रखी है और जल्द ही इन पर अंकुश लगाया जाएगा. बिजोलिया क्षेत्र मे अवैध खनन के सवाल पर अधीक्षण अभियंता अंकुश लगाने जैसे शब्द से ज्यादा कोई जवाब नहीं दे पाए ओर चुप्पी साधे रहे.

खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद नंदवाना से खास बातचीत

देश में कोरोना को लेकर सबसे पहले हॉटस्पॉट जिला भीलवाड़ा बना था और सेंड स्टोन, ग्रेनाइट और खनन के क्षेत्र में भीलवाड़ा जिला राजस्थान में सबसे अधिक प्रभावी है. जहां कोरोना जैसी महामारी के समय लॉकडाउन होते हुए भी गत वर्ष की तुलना में भीलवाड़ा खनिज विभाग कार्यालय राजस्व अर्जित करने में अव्वल रहा है. भीलवाड़ा खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता अरविंद नंदवाना ने कहा कि लोक डाउन का समय होते हुए ही भीलवाड़ा खनिज विभाग कार्यालय के अंतर्गत भीलवाड़ा ,चित्तौड़गढ़ जिले आते हैं. दोनों जिलों में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष राजस्व अर्जित करने में अव्वल रहा है.

पढ़ें-जब अपने ही जवाब में फंस गए मंत्री भंवर सिंह भाटी...

जनवरी 2020 से जनवरी 2021 तक 137 करोड़ रुपए की राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. पिछले वर्ष 870 करोड रुपए का राजस्व अर्जित किया था जबकि अभी जनवरी लास्ट तक एक हजार करोड रूपये का राजस्व अर्जित कर लिया है. जो गत वर्ष की तुलना में 137 करोड ज्यादा है. भीलवाड़ा जिले में अवैध बजरी खनन के सवाल पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाली बनास, कोठारी और खारी सहित अन्य क्षेत्र में खनन को लेकर विभाग ही नहीं पूरा प्रशासन चिंतित है. जिला कलेक्टर ने विशेष टास्कफोर्स बना रखी है जो सभी तरफ अच्छा प्रयास कर रही है. यह टीम अच्छी कोशिश करने से जल्द से जल्द अवैध बजरी दोहन पर अंकुश लगेगा.

भीलवाड़ा जिले में खनन क्षेत्र को बढ़ावा देने के सवाल पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि भीलवाड़ा जिले में खनिज संपदा काफी है और इस क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा क्षेत्र की तलाश हो चुकी है और उनके प्लाट भी बना दिए गए हैं. जिनकी जल्द ही नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. जहां नये खनिज प्लाट मिलने से राजस्व के साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा. भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया क्षेत्र के तेंदू तलाई और भूति क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जाएगा. अधीक्षण अभियंता इस सवाल पर ज्यादा जबाब नहीं दे पाये सिर्फ अंकुश शब्द बोल कर ही चुप्पी साध ली.

पढ़ें- राहुल गांधी प्रदेश के मुखिया से कहें...जो वादा किया वह निभाना पड़ेगा : सराफ

शासन के सामने प्रशासन नतमस्तक के सवाल पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और जल्द से जल्द जहां बिजोलिया क्षेत्र में सैड स्टोन का अवैध खनन हो रहा है वहां लगाम लगाई जाएगी. खनिज विभाग के अधीक्षण अभियंता बार-बार अवैध खनन पर लगाम लगाने की बात कह रहे हैं. लेकिन यह कार्रवाई कब कैसे और कितनी होगी इस पर नजर रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details