भीलवाड़ा. जिले में जैसे-जैसे सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. वैसे-वैसे सरसों की फसल में मोईले का प्रकोप और चने की फसल में सुंडी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिससे भीलवाड़ा के किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं.
सर्दी का सितम बढ़ने की साथ ही रबी की बोई गई फसलों में भी कीटों का प्रकोप दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. जिले में बोई गई रबी की फसल के तहत चना और सरसों की फसल में कीटों का प्रकोप बढ़ने से किसान चिंतित दिखाई दे रहे हैं. भीलवाड़ा कृषि विभाग के अनुसार जिले में 45 हजार हेक्टेयर भूमि में चने की फसल बोई गई है.
वहीं 15 हजार हेक्टियर भूमि में सरसों की फसल बो रखी है. सर्दी ज्यादा बढ़ने के कारण सरसों की फसल में मोईले का प्रकोप और चने की फसल में सुंडी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. जिससे किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. ईटीवी भारत ने जिले के किसानों से बातचीत की तो किसान चिंतित नजर आए.
यह भी पढ़ें. भीलवाड़ा : 5 साल तक के बच्चों को पिलाई जा रही है पोलियो की खुराक