राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के मसीहा, जरूरतमंद लोगों को पहुंचा रहे हैं प्रतिदिन 15 हजार पैकेट

महाकर्फ्यू के दौरान शहर में जरूरतमंद लोग भूखे नहीं रहे, इसके लिए अग्रवाल समाज ने अनूठी पहल करते हुए शहर में प्रतिदिन 15 हजार भोजन के पैकेट निशुल्क वितरित कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भीलवाड़ा अग्रवाल समाज, Corona virus,  Bhilwara Agrawal Society
लॉकडाउन के मसीहा

By

Published : Apr 25, 2020, 7:44 PM IST

भीलवाड़ा. शहर में कोरोना की चैन को खत्म करने के लिए 20 मार्च से कर्फ्यू लगा हुआ है और 3 अप्रैल से महाकर्फ्यू है. महाकर्फ्यू के दौरान शहर में जरूरतमंद लोग भूखे नहीं रहे, इसके लिए अग्रवाल समाज ने अनूठी पहल करते हुए शहर में प्रतिदिन 15 हजार भोजन के पैकेट निशुल्क वितरित कर रहे हैं. समाज की ओर से कोरोना की जंग में भूखे को भोजन, पशुओं को चारा और पक्षियों को दाने देने का संकल्प लिया गया है.

लॉकडाउन के मसीहा

बता दें कि शहर में प्रतिदिन 15 हजार भोजन के पैकेट निशुल्क वितरित किए जा रहे हैं. यह भोजन के पैकेट करीब 10 से ज्यादा हलवाई अग्रवाल समाज के भवन में बनाकर उनके वालंटियर जगह-जगह पहुंचा रहे हैं. साथ ही यहां बने भोजन के पैकेट को पुलिस और प्रशासन के लोग भी कच्ची बस्तियों में जाकर वितरित कर रहे हैं.

पढ़ें-कोरोना की जंग जिताने वाले डूंगरपुर के यह 4 हीरो, बताई जीत की प्रमुख वजह....

समाज के सुनील मानसिंहगा का कहना है कि यहां से प्रतिदिन भोजन का वितरण किया जा रहा है. आसपास के जो बड़े अस्पताल हैं, उनमें काम करने वाले चिकित्सक, कंपाउंडर सहित स्टाफ और मरीज को यहां से वितरित किया जा रहा है. बांकी टीमें शहर में घूम-घूम कर वितरित कर रही है.

समाज के राकेश अग्रवाल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि इसकी शुरुआत हमने 28 मार्च से की है. उन्होंने बताया कि सबसे पहले इसकी शुरुआत एक हजार पैकेट से की गई थी. अग्रवाल का कहना है कि भोजन के पैकेटों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने बताया कि पैकेट में 6 पूड़ी और अलग-अलग सब्जियां रहती है. पैकेट का वितरण पुलिस प्रशासन और वॉलेंटियर की ओर से किया जा रहा है, ये शहर की सभी कच्ची बस्तियों में घूमकर पैकेट वितरित कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details