भीलवाड़ा.प्रदेश बीजेपी संगठन की ओर से नवनियुक्त जिला प्रभारी दिनेश भट्ट एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को भीलवाड़ा पहुंचे. जहां बीजेपी कार्यालय में जिला संगठन के पदाधिकारियों ने भट्ट का स्वागत किया. स्वागत के बाद उन्होंने जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों और बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम का आगाज किया.
बीजेपी जिला प्रभारी दिनेश भट्ट एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे इस दौरान उन्होंने संगठन को जमीनी धरातल पर और मजबूत करने की समस्त कार्यकर्ताओं के निर्देश दिए. बैठक के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए दिनेश भट्ट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भीलवाड़ा का जिला संगठन जनसंघ से जनता पार्टी और जनता पार्टी से भारतीय जनता पार्टी अनेकों-अनेक कार्यकर्ताओं के परिश्रम से मजबूत है.
यह भी पढ़ेंःगहलोत सरकार के खिलाफ जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा का 'हल्ला बोल'
जिलाध्यक्ष भाजपा लादू लाल तेली के नेतृत्व में प्रदेश संगठन के आह्वान पर विभिन्न कार्यक्रमों का जिस परिश्रम के साथ आगाज हुआ है, जिससे बीजेपी संगठन को मजबूती मिलेगी. संगठन मजबूत होगा तो आने वाले नगर परिषद और पंचायत राज के चुनाव में पार्टी विजयी होगी. विपक्ष की भूमिका कमजोर निभाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी चल रही है. इसलिए हम सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए हमेशा विपक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंःBJP का हल्ला बोल अभियान शुरू, पूनिया ने कहा- 20 महीने हो गए, राजस्थान की जनता पूछ रही कब होगा न्याय?
बीजेपी जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश संगठन के आह्वान पर राजस्थान की कांग्रेस की सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल का आगाज हुआ, जो आगामी 4 सितंबर तक जारी रहेगा. सरकार द्वारा बिजली, पेयजल, महंगाई और कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक में आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है.