राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहाड़ा विधानसभा उपचुनावः आकांक्षा बनीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप की ब्रांड एंबेसडर - स्वीप

भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद इस साल उपचुनाव प्रस्तावित है, जिसको लेकर दोनों प्रमुख दलों ने तैयारी शुरू कर दी हैं. वहीं, उपचुनाव में स्वीप गतिविधियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के बनेड़ा क्षेत्र के एक छोटे से गांव की खिलाड़ी आकांक्षा को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है, जिससे स्वीप की गतिविधि हर व्यक्ति तक पहुंच सके और लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें.

Aakanksha became brand ambassador, निर्वाचन विभाग
आकांक्षा बनीं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप की ब्रांड एंबेसडर

By

Published : Feb 4, 2021, 7:35 AM IST

भीलवाड़ा.जिले के सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव में स्वीप गतिविधियों को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने जिले के बनेड़ा क्षेत्र के एक छोटे से गांव की खिलाड़ी आकांक्षा को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है, जिससे स्वीप की गतिविधि हर व्यक्ति तक पहुंच सके और लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें.

यह भी पढ़ेंःकिशोर स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता, ब्रांड एंबेसडर और मैसेंजर बनाकर संचालित होंगे जागरूकता कार्यक्रम- डॉ. रघु शर्मा

भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने होने वाले विधानसभा उप चुनाव में स्वीप गतिविधियों के प्रचार-प्रसार के लिए निशानेबाज सुश्री आकांक्षा कानावत को जिला स्तरीय ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त किया है बनेड़ा तहसील के लाम्बा गांव की निवासी 25 वर्षीय आकांक्षा ने राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव शीघ्र होना सम्भावित हैं. युवा वोटर्स को अधिकाधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आकांक्षा को ब्रांड अम्बेसडर बनाया गया है. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाती है.

यह भी पढ़ेंःबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर रजनी झाझड़िया ने रचा कीर्तिमान...

बता दें, सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक कैलाश त्रिवेदी के निधन के बाद इस साल उपचुनाव प्रस्तावित है, जिसको लेकर दोनों प्रमुख दलों ने तैयारी शुरू कर दी हैं. साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग ने भी तैयारी पूरी कर ली है. इसी के तहत मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आकांक्षा को ब्रांड एंबेसडर बनाया है, जिससे मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details