भीलवाड़ा. चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण की गिरफ्तारी का विरोध एक बार फिर शुरू हो गया है. ऐसे में भीलवाड़ा जिला परिषद प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. उन्होंने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया, साथ ही न्यायपूर्ण कार्रवाई करने के साथ ही जांच अधिकारी को बदलने की मांग की. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.
हरलाल सहारण की गिरफ्तारी का विरोध एक बार फिर शुरू, भीलवाड़ा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर दी ये चेतावनी - Bhilwara District Council
चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के बाहर प्रदर्शन किया. वहीं, चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन होगा.
शक्ति सिंह हाड़ा ने कहा कि चूरू जिला प्रमुख हरलाल सहारण को चार साल पुराने मामले में 19 मई को गिरफ्तार कर लिया गया था. जबकि उनके खिलाफ पंचायत राज विभाग में अभी जांच चल रही है. इसके साथ ही यह मामला राजस्थान उच्च न्यायालय में विचाराधीन है. फिर भी राज्य सरकार ने अपनी मनमानी करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है. इसके विरोध में उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन दिया है.
वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण डाड ने कहा कि सहारण भाजपा द्वारा निर्वाचित जिला प्रमुख हैं. उनके खिलाफ षड्यंत्र किया जा रहा है, जिसका वे विरोध करते हैं. साथ ही राज्यपाल से मांग करते हैं कि इसकी जांच उच्चाधिकारियों से करवाई जाए.