भीलवाड़ा.क्षेत्र के प्रभारी और राज्य के जनजाति विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामणिया शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पहुंचे. इस दौरान जिला कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर को समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, जिसमें सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को धरातल पर लागू करने के साथ ही आमजन को तुरंत राहत प्रदान करवाने के निर्देश दिए.
प्रभारी मंत्री अर्जुन बामणिया ईटीवी भारत के साथ चर्चा करते हुए इस मौके पर प्रभारी मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में जमीनी धरातल पर काम की गति नहीं पकड़ने के सवाल पर कहा कि वर्तमान में सभी योजनाओं को वे धरातल पर लाएंगे. साथ ही बैठक में एक-एक विभाग की जानकारी करके जिस विभाग में अधिकारी की कमजोरी से आम जनता तक सरकार की लोक कल्याणकारी योजना नहीं पहुंच रही हैं. उसको लागू करके आम जनता तक लाभ पहुंचाने का काम करेंगे. साथ ही जनता को राहत दिलवाने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ेंः छेड़छाड़ और दुष्कर्म के प्रयास में अभियुक्त को तीन साल की जेल, 9 हजार का अर्थदंड
बामणिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भी चंद दिनों बाद जिला स्तरीय जनसुनवाई की तरह उपखंड स्तर पर और तहसील स्तर पर भी जनसुनवाई का आयोजन रखेंगे. जिससे आम जनता को परेशान नहीं होना पड़े और जिला स्तर पर फरियाद नहीं लगानी पड़े. प्रदेश में हाल ही में हुए छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एनएसयूआई को पछाडने के सवाल पर बामणिया ने कहा कि यह तो प्रजातंत्र है यह भीलवाड़ा नहीं पूरे प्रदेश में छात्र नेताओं ने अपने अधिकार प्रयोग किया है. वहीं प्रदेश में निकाय चुनाव में पंचायत राज चुनाव को लेकर बामणिया ने कहा कि इसको लेकर कांग्रेस संगठन पूर्ण रूप से तैयार है. धीरे-धीरे हम विश्वास करते हैं कि जनता कांग्रेस के मुख्यमंत्री की ओर से जो जन कल्याणकारी योजना को देखते हुए प्रदेश में पूर्ण रूप से हम विश्वास में हैं और पंचायत राज और निकाय चुनाव में सफलता हासिल करेंगे.