पुलिस की इस कार्रवाई के कारण कई दवा विक्रेता भूमिगत हो गए है. पुलिस ने इस मामले में एक कार को भी जब्त किया है. जब्त की गई नशीली दवाओं की बाजार कीमत करीब 7 लाख रुपये है.
भीलवाड़ा में नशीली दवाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई... - पुलिस की बड़ी कार्रवाई
शहर में पुलिस ने नशीली दवाओं के विक्रय करने वाले दो थोक विक्रेताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की है.
नशीली दवाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
भीलवाड़ा.पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस ने गायत्री आश्रम के पास एक कार में तलाशी ली तो उसमें दवाइयों के 20 कार्टून भरे हुए मिले. इस पर पुलिस ने उन्हें जब्त करके थाने में लाई और उन दवाओं की जांच करवाई गई तो सभी प्रतिबंधित नशीली दवाएं प्रमाणित हुई.