भीलवाड़ा. शहर में जलदाय विभाग की ओर से लगाए जा रहे पानी के मीटरों का कर्मचारियों की लापरवाही के कारण चोरी करना आसान हो गया है. शहर में विभाग की ओर से लगाए गए कई मीटरों पर चोरों ने हाथ साफ कर लिया है. जिसके बाद लोगों में काफी रोष बना हुआ है.
भीलवाड़ा शहर की कई कॉलोनी में चोरों ने पानी के मीटर चुराए...लोगों में रोष - सुभाष नगर कॉलोनी
जलदाय विभाग की ओर से लगाए गए पानी के कई मीटरों को चोर उड़ा ले गए. इसको लेकर मोहल्लावासियों में रोष व्याप्त है.
घटना को लेकर शहर के भदादा मोहल्ला निवासी कैलाश चंद्र दरक ने कहा कि उनके क्षेत्र में 3 दिन पहले जलदाय विभाग की ओर से पानी के मीटर लगाए गए थे. जब कर्मचारी मीटर लगा रगा था, तो उन्होंने उस मीटर को दीवार के पास सुरक्षित स्थान पर लगाने के लिए कहा था. लेकिन विभाग के कर्मचारी ने उनकी बात नहीं सुनी और खुले स्थान पर ही मीटर को लगाकर चला गया.
इसके कारण रात में अज्ञात चोरों ने गली के करीब पांच से अधिक मीटर चोरी कर ले गए. उन्होंने कहा कि यदि कर्मचारी पानी के मीटर सुरक्षित स्थान पर अच्छी तरह से लगाता तो यह चोरी नहीं होती. भदादा मोहल्ले की ही तरह सुभाष नगर, पटेल नगर और प्रताप नगर क्षेत्र में भी चोरों ने कई मीटरों को चोरी कर लिए हैं. इसका सारा खर्चा जनता की जेब से वसूला जाएगा.