भीलवाड़ा. बुधवार को ओम नगर क्षेत्र वासियों ने मूलभूत सुविधाओं को जिला कलेक्टर दफ्तर के बाहर धरना-प्रदर्शन किया. उन्होंने जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मांगे पूरी न हुई तो हम सब उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे. प्रदर्शन में उन्होंने सड़के, बिजली और पानी जैसी सुविधाएं प्रदान करने की मांग की.
दरअसल, क्षेत्रवासी महिला भारतीय जैन द्वारा बताया गया कि ओम नगर रोड से 3 किलोमीटर दूर बसा हुआ है. यहां 100 फीट बाद रोड से कच्चा रास्ता बना हुआ है. जिसके कारण बारिश के समय कीचड़ हो जाने से क्षेत्रवासियों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके कारण बच्चे स्कूल नही जा पाते है.