राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चारागाह भूमि अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का विरोध, कलेक्टर से की रोकने की मांग - iiiegal mining

भीलवाड़ा में चारागाह भूमि पर अवैध मिट्टी खनन के विरोध में पांसल गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि खनन पर जल्द से जल्द रोक लगाई जाए.

चारागाह भूमि पर भू-माफिया कर रहे अवैध खनन

By

Published : Jun 27, 2019, 4:43 PM IST

भीलवाड़ा.पांसल गांव में चारागाह भूमि से अवैध मिट्टी खनन के विरोध में गुरुवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया. उन्होंने कलेक्टर राजेंद्र भट्ट को ज्ञापन देकर अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.

चारागाह भूमि पर भू-माफियाओं के अवैध खनन को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

साथ ही चेतावनी दी की यदि अवैध मिट्टी खनन नहीं रोकी जाती है तो वे लोग उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे. पांसल मलोला ग्राम पंचायत समिति के उप प्रधान लादूलाल जाट ने कहा कि पंचायत के चारागाह भूमि में से 571 बीघा जमीन एक निजी कंपनी को लीज पर दे रखी है.

इसके उपरांत बची हुई 100 बीघा जमीन पर भी कुछ भू-माफिया अवैध पीली मिट्टी का खनन कर रहे हैं. जहां से वे लोग रोजाना 100 से अधिक डम्पर मिट्टी भरकर ले जा रहे हैं. इसके कारण चारागाह भूमि उजड़ती जा रही है. इससे पर्यावरण पर भी असर पड़ रहा है और उनके पशुओं के लिए भी हानि हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details