राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा : इलाज के नाम पर 6 साल के मासूम को गर्म सलाखों से दागा, बच्चे को हो गया था डेंगू - बाल कल्याण समिति भीलवाड़ा

भीलवाड़ा जिले में जन जागरूकता अभियान (public awareness campaign) महज खानापूर्ती बन गया है. जिले में हर महीने बच्चों को गर्म सलाखों से दागने के मामले सामने आ रहे हैं. जिले में गर्म सलाखों से दागने का एक और मामला सामने आया है.

Bhilwara News, Rajasthan News
अस्पताल में भर्ती मासूम

By

Published : Nov 2, 2021, 4:49 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के गंगापुर कस्बे में एक 6 वर्षीय मासूम बालक को डेंगू बुखार (Dengue) होने पर गर्म सलाखों से दाग दिया गया. सलाखों से दागे जाने पर मासूम की हालत बिगड़ गई. इसके बाद बच्चे को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय (Mahatma Gandhi Hospital) की मातृ एवं शिशु इकाई में भर्ती कराया गया है.

फिलहाल मासूम का एमसीएच (Mahatma Gandhi Hospital) के शिशु वार्ड में इलाज जारी है. जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के गंगापुर कस्बे में 6 साल के रामदेव रेगर को डेंगू बुखार हो गया था. बुखार तेज होने पर बच्चे के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली एक भोपन (महिला भोपा) से डाम (गर्म सलाख) लगवा दिया.

भोपन ने गर्म सलाख बच्चे को लगाई तो मासूम की हालत बिगड़ गई. गंभीर हालत में बच्चे को महात्मा गांधी अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती कराया गया. बालक का उपचार कर रहे डॉ. शैतान सिंह ने बताया कि बच्चे के पेट पर दो जगह डाम लगे हैं. बालक को बुखार है. वह डेंगू पॉजीटिव है. फिलहाल बालक की हालत स्थिर है. लेकिन अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

पढ़ें- डूंगरपुर में व्यक्ति ने दो बेटों और पत्नी पर किया छुरे से हमला, एक बेटे की मौत...आरोपी गिरफ्तार

उधर घटना की जानकारी मिलने पर बाल कल्याण समिति के सदस्य भी अस्पताल पहुंचे और सारी जानकारी ली. सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची. करीब 2 महीने में इलाज के नाम पर बच्चे को दागने का यह दूसरा मामला है. इससे पहले गर्म सलाखों से दागने पर एक बालिका की मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details