राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

COVID-19: भीलवाड़ा जिले में दिखा 'जनता कर्फ्यू' का असर

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर भीलवाड़ा में रविवार को जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. वहीं भाजपा के राजनेता भी जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारियों को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं.

भीलवाड़ा में जनता कर्फ्यू, भीलवाड़ा में कोरोना का असर, janta curfew in bhilwara, effect of corona in bhilwara
जिले में दिखा 'जनता कर्फ्यू' का असर

By

Published : Mar 22, 2020, 9:37 AM IST

भीलवाड़ा. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. जहां प्रधानमंत्री के आह्वान का भीलवाड़ा की जनता भरपूर सहयोग कर रही है. रविवार को सुबह से ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाजार बंद दिख रहे हैं. यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्र में दूध खरीद केंद्र भी बंद नजर आ रहे हैं. वहीं भाजपा के राजनेता भी जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारियों को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं.

जिले में दिखा 'जनता कर्फ्यू' का असर

कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन के बाद जनता कर्फ्यू की बात कही थी. जिसको लेकर भीलवाड़ा में भी जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. वहीं जिले के भाजपा के राजनेता भी इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. राजनेता दूरभाष पर अपने घर से भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के आह्वान का पता चलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी जागरूक हो गई है और स्वतः ही बाजार बंद रखते हुए अपने घरों में मौजूद हैं. यहां तक कि जिले के पशु पालक जहां दूध बेचते हैं, उनके खरीद केंद्र भी बंद है.

पढ़ें.शिक्षकों को कोरोना से राहत, 31 मार्च तक घर से करें कामः MHRD

भाजपा के पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को भीलवाड़ा की जनता भी 'जनता कर्फ्यू' में अपना योगदान दे रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर से निर्देश मिलने के बाद हम भी जिले के समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को जनता कर्फ्यू का पालन करने के निर्देश दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details