भीलवाड़ा. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू लगा हुआ है. जहां प्रधानमंत्री के आह्वान का भीलवाड़ा की जनता भरपूर सहयोग कर रही है. रविवार को सुबह से ही जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाजार बंद दिख रहे हैं. यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्र में दूध खरीद केंद्र भी बंद नजर आ रहे हैं. वहीं भाजपा के राजनेता भी जिले के समस्त भाजपा पदाधिकारियों को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं.
कोरोना वायरस जैसी भयंकर महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन के बाद जनता कर्फ्यू की बात कही थी. जिसको लेकर भीलवाड़ा में भी जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है. वहीं जिले के भाजपा के राजनेता भी इस जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में जुटे हुए हैं. राजनेता दूरभाष पर अपने घर से भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने का आह्वान कर रहे हैं. प्रधानमंत्री के आह्वान का पता चलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र की जनता भी जागरूक हो गई है और स्वतः ही बाजार बंद रखते हुए अपने घरों में मौजूद हैं. यहां तक कि जिले के पशु पालक जहां दूध बेचते हैं, उनके खरीद केंद्र भी बंद है.