भीलवाड़ा. वस्त्र नगरी में सर्दी की दस्तक के बाद भी रैन बसेरे खस्ताहाल हैं. साथ ही इन रैन बसेरों में अव्यवस्थाओं के कारण लोगों को काफी समस्याएं हो रही हैं. लोगों को रैन बसेरे के बाहर ही इंतजार करना पड़ रहा है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से प्रसारित किया. इसके बाद मंगलवार को नगर विकास न्यास ने अपने अस्थाई रैन बसेरे का दौरा करते हुए रैन बसेरे को चालू करवाया.
अस्थाई रैन बसेरे का खुला ताला रैन बसेरे में महिला-पुरुष के लिए अलग-अलग सोने की व्यवस्थाओं के साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन सहित सभी व्यवस्था चाक-चौबंद की गई. नगर विकास न्यास के अस्थाई रैन बसेरे के प्रभारी सतीश शारदा ने बताया कि मंगलवार को नगर विकास न्यास की ओर से गायत्री आश्रम के निकट स्थित सत्यम कॉम्प्लेक्स में बने अस्थाई रैन बसेरे को खोला गया है.
पढ़ें-Special : सर्दी की दस्तक, सड़क पर बेघर...रैन बसेरों पर ताला
सतीश शारदा ने बताया कि रैन बसेरे में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग रात बिताने की व्यवस्था की गई है. साथ ही इनके लिए 50 बिस्तर रखे गए हैं और इसके अलावा अतिरिक्त 25 बिस्तर और भी रखे गए हैं, जो आवश्यकता होने पर इस्तेमाल किए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए नगर विकास न्यास की ओर से रैन बसेरे में हीटर की व्यवस्था की गई है.
नगर विकास न्यास के अस्थाई रैन बसेरे के प्रभारी ने बताया कि महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी की गई है. इस रैन बसेरे के लिए रात्रि में एक चौकीदार भी रखा गया है, जो पूरी जानकारी लेने के बाद ही रैन बसेरों में लोगों को प्रवेश देगा. इसके लिए एक रजिस्टर भी तैयार किया गया है.
सतीश शारदा ने बताया कि यदि रैन बसेरे में कोई घायल व्यक्ति आता है तो उसके लिए प्राथमिक उपचार की पेटी भी रखी गई है. साथ ही शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां सैनेटाइजर और मास्क की भी व्यवस्था की गई है.