राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी - अवैध शराब को पकड़ा

भीलवाड़ा की आबाकारी विभाग की टीम ने पशु आहार की आड़ में ले जाई जा रही अवैध शराब को पकड़ा है. शराब की बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई गई है.

illegal liquor worth rs 40 lakh seized, 2 smugglers arrested
आबकारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपए की अवैध शराब पकड़ी

By

Published : Aug 1, 2023, 3:41 PM IST

भीलवाड़ा.जिले की आबकारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पशु आहार की आड़ में हरियाणा से गुजरात ले जाई जा रही लाखों रुपए की अवैध शराब को जब्त किया है. जिसकी बाजार कीमत 40 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस ने इस मामले में 2 तस्करों को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है.

भीलवाड़ा जिला आबकारी अधिकारी लोकेश जोशी ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेशभर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ राजमार्ग पर आबकारी दस्ता नाकाबंदी कर रहा था. सूचना मिली थी कि हरियाणा से एक ट्रक में गुजरात के लिए अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है. इस ट्रक को पकड़ने के लिए विशेष नाकाबंदी के दौरान राजमार्ग पर अजमेर की तरफ से एक ट्रक आता हुआ दिखाई दिया.

पढ़ें:गुजरात बॉर्डर से सटे रतनपुर में घर पर रेड, 6 लाख की अवैध शराब पकड़ी

आबकारी टीम ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, तो पशु आहार के कट्टे के नीचे काफी मात्रा में शराब की पेटियां पाई गई. आबकारी टीम ट्रक को जिला आबकारी कार्यालय में लाई और ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न ब्रांड की 410 शराब की पेटियां पाई गई. यह शराब हरियाणा से गुजरात परिवहन की जा रही थी. जिसकी बाजार कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई है. आबकारी पुलिस ने तस्कर नारायण और सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को भी जब्त कर लिया.

पढ़ें:अंग्रेजी और देशी शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, स्प्रिट से बनाई जा रही थी शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details