भीलवाड़ा.जिले में अवैध रूप से चल रही कोयले की भट्टियों के खिलाफ अब प्रशासन सख्त हो गया है, जहां जिला कलेक्टर के निर्देश पर भीलवाड़ा जिले के तमाम उपखंड व तहसील क्षेत्र में प्रशासन द्वारा अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों को ध्वस्त किया जा रहा है.
भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र में विगत वर्ष एक नाबालिग बालिका के साथ गैंगरेप कर कोयले की भट्टी में जलाने का मामला देश भर में सुर्खियों में रहा था. वहीं, हाल ही में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक लालाराम बैरवा विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विधानसभा क्षेत्र में लग रहे शिविर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान ग्रामीणों ने अवैध कोयले की भट्टियों को ध्वस्त करने की मांग की, जिस पर शिविर में ही मौजूद बनेड़ा एसडीएम को भाजपा विधायक ने निर्देश दिए थे.
पढ़ें :भाजपा विधायक लालाराम बैरवा ने एसडीएम को सुनाई खरी-खरी, कहा-अतिक्रमण नहीं हटाया तो हो जाएगी तकलीफ
इस दौरान विधायक ने एसडीएम को खरी-खरी सुनाई थी, जिसका वीडियो भी देश भर में सुर्खियों में रहा. वहीं, अब जिला कलेक्टर भी जिले में अवैध रूप से संचालित कोयले की भट्टियों को ध्वस्त करने के लिए सख्त हो गए हैं. आसींद तहसीलदार बीएल सेन की मौजूदगी में आसींद विधानसभा क्षेत्र के कालियास सहित अन्य स्थानों पर जंगलों में चल रही अवैध कोयले की भट्टियों को ध्वस्त किया है.
आसींद तहसीलदार बीएल सेन ने बताया कि जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के आदेश पर उपखंड मजिस्ट्रेट आसींद के निर्देशन में ग्राम पंचायत बरसनी, मोतीपुर, कालियास व धोली गांव के जगलों में कोयले की 75 भट्टियों को जेसीबी चला कर नष्ट किया गया. तहसीलदार ने कहा कि जिला कलेक्टर ने गम्भीरता तिखाते हुए उपखंड प्रशासन को इन समस्त अवैध रूप से संचालित भट्टियों को नष्ट करने के निर्देश दिए थे. इसकी पालना में प्रशासन ने कोयला भट्टियों के नष्ट करने की शुरुआत की है.