भीलवाड़ा. एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. वहीं भीलवाड़ा के डक्टरों ने वो कमाल कर दिखाया है, जिसका तोड़ आज हर कोई ढूंढ रहा है. इन डॉक्टरों ने कोरोना की चेन को तोड़ने में सफलता हासिल कर ली है.
26 में से 17 की रिपोर्ट नेगेटिव
एक समय था जब जिले में 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज थे. अब इनमें से 17 की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. उनमें से 17 में से 9 लोगों की 3 चरणों की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव पाई गई है. रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शनिवार को महात्मा गांधी अस्पताल से सभी 9 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया. इन सभी को पूरे 14 दिनों तक घर में ही रहने को कहा गया है. जिला कलेक्टर ने इन्हें गुलाब का फूल देकर बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हुए विदा किया.
इस दौरान संक्रमण मुक्त इन लोगों ने मीडिया से बातचीत की और कोरोना के खिलाफ जंग के अनुभव साझा किए. ठीक हुए मरीजों ने बताया कि अब वे पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं, लेकिन अभी डॉक्टरों के परामर्श और सलाह के अनुसार ही वे अपनी दिनचर्या रखेंगे.
यह भी पढ़ें :SPECIAL: भीलवाड़ा के सामने थी दो चुनौती, कोरोना को हराना और कलंक मिटाना, दोनों पर पाई विजय
परिवार से मिलने की है खुशी
उपचार के बाद स्वस्थ हुए एक रोगी ने बताया कि उन्हें आइसोलेशन वार्ड से स्वस्थ होकर लौटने की खुशी है. हम बहुत दिनों बाद अपने परिवारवालों से मिल पाएंगे. मरीज बताते हैं कि महात्मा गांधी अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय प्रोटोकाल के अनुसार उन्हें उपचार दिया गया. डॉक्टरों की अथक मेहनत से वह इस महामारी से उबर कर घर लौटे हैं. एक महिला ने कहा कि कोरोना की जंग उन्होंने डॉक्टरों के साथ मिलकर जीत ली है. इसके लिए वे सभी डॉक्टरों को दिल से शुक्रिया कहना चाहती हैं. मुझे घर जाने की बेहद खुशी है.
मरीज ने कहा- लॉकडाउन के नियमों का करें पालन
कोरोना को हराकर वापस घर लौटे एक मरीज ने लोगों से अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग लॉकडाउन और कर्फ्यू के नियमों का पूरी तरह से पालन करें, ताकि हमारे देश के कोरोनावीरों को बेफिजूल की मशक्कत न करनी पड़े.