राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

House Roof Collapse in Bhilwara: बारिश में कच्चे मकान की छत गिरी, एक की मौत...3 घायल - Roof collapsed in Bhilwara

भीलवाड़ा में गुरुवार को तेज बारिश की वजह से एक मकान की छत गिर (House Roof Collapse in Bhilwara) गई. घटना में 10 वर्षीय बालिका की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.

Roof collapsed in Bilwara
Roof collapsed in Bilwara

By

Published : Jul 8, 2022, 1:31 PM IST

भीलवाड़ा.जिले के मांडल क्षेत्र में गुरुवार रात बारिश की वजह से एक कच्चा मकान की छत गिर (House Roof Collapse in Bhilwara) गई. हादसे में एक 10 वर्षीय बालिका की दबकर मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा और शव को अपने कब्जे में लिया. साथ ही घटना में घायल तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

पढ़ें. Roof Collapse In Sawai Madhopur: मकान की गिरी छत, एक मजदूर की मौत

जानकारी के अनुसारमांडल कस्बे के कच्ची बस्ती क्षेत्र के कच्चे मकान में नानी सोसर देवी (65), राजू (17), नरायणी (12) और पायल (10) सो रहे थे. तेज बारिश की वजह से अचानक मकान की छत गिर गई. छत के गिरने से मलबे में चारों लोग दब गए. घटना की सूचना मिलने पर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला. घटना में पायल की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.

बारिश की वजह से गिरी कच्चे मकान की छत

वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर तहसीलदार, सरपंच, वार्ड पंच सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. साथ ही प्रशासन ने पीड़ितों को राहत प्रदान करते हुए टीन शेड के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details