भीलवाड़ा.कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे होमगार्ड के जवान सरकार से निराश हैं. राजस्थान सरकार ढाई हजार नए होमगार्ड की भर्ती करने वाली हैं. जिसका वर्तमान में कार्यरत होमगार्डों ने विरोध जताया है. होमगार्ड जवानों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा है कि पहले वर्तमान में सभी होमगार्ड जवानों को स्थाई किया जाए.
राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन के सचिव श्यामलाल मारोठिया ने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि सरकार ने ढाई हजार नए होमगार्ड की भर्ती निकाली है. प्रदेश में पहले से ही 28 हजार 54 होमगार्ड जवान पंजीकृत थे. इनमें से मात्र 10 हजार जवानों को ही ड्यूटी दी जा रही है. अभी कोरोना महामारी के बीच में मात्र 16 हजार जवान ही अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में होमगार्ड जवानों को करोना वायरस संक्रमण का भी खतरा बना रहता है. दूसरी तरफ बाकी सभी होमगार्ड के जवान बेरोजगार होकर घर बैठे हुए हैं. ऐसे में नई भर्ती निकालने का कोई औचित्य ही नहीं है.
यह भी पढ़ें.पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पहले 50 हजार लौटाया...फिर काटा चालान