राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीलवाड़ा में नई भर्ती का होमगार्ड जवानों ने जताया विरोध, CM से की ये मांग

भीलवाड़ा में वर्तमान में कार्यरत होमगार्ड जवानों ने राज्य सरकार द्वारा होमगार्ड की नई भर्ती का विरोध जताया है. होमगार्ड जवानों ने मांग रखी है कि पहले सभी जवानों को नियमित किया जाए. जिससे उनके परिवारों का गुजारा हो सके.

Home Guard protested in Bhilwara, राजस्थान न्यूज
होमगार्ड के जवानों ने नियमत करने की मांग

By

Published : Jun 9, 2020, 4:20 PM IST

भीलवाड़ा.कोरोना वॉरियर के रूप में काम कर रहे होमगार्ड के जवान सरकार से निराश हैं. राजस्थान सरकार ढाई हजार नए होमगार्ड की भर्ती करने वाली हैं. जिसका वर्तमान में कार्यरत होमगार्डों ने विरोध जताया है. होमगार्ड जवानों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करते हुए कहा है कि पहले वर्तमान में सभी होमगार्ड जवानों को स्थाई किया जाए.

होमगार्ड के जवानों ने की नियमित करने की मांग

राजस्थान होमगार्ड कर्मचारी संगठन के सचिव श्यामलाल मारोठिया ने कहा कि हमें मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि सरकार ने ढाई हजार नए होमगार्ड की भर्ती निकाली है. प्रदेश में पहले से ही 28 हजार 54 होमगार्ड जवान पंजीकृत थे. इनमें से मात्र 10 हजार जवानों को ही ड्यूटी दी जा रही है. अभी कोरोना महामारी के बीच में मात्र 16 हजार जवान ही अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. ऐसे में होमगार्ड जवानों को करोना वायरस संक्रमण का भी खतरा बना रहता है. दूसरी तरफ बाकी सभी होमगार्ड के जवान बेरोजगार होकर घर बैठे हुए हैं. ऐसे में नई भर्ती निकालने का कोई औचित्य ही नहीं है.

यह भी पढ़ें.पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, पहले 50 हजार लौटाया...फिर काटा चालान

होमगार्ड जवान नंद सिंह ने कहा है कि हमें साल में मात्र छह माह तक की ड्यूटी पर बुलाया जाता है. हम बाकी 6 महीने बेरोजगार हो जाते हैं. जिसके चलते हमारा गुजारा चलाना काफी हद तक मुश्किल हो जाता है. ऐसे में हमें कोई व्यापारी भी नौकरी पर नहीं रखता है क्योंकि हमारी नौकरी 6 महीने की रहती है. जिसके कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें.भीलवाड़ा में बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद, SDM के ड्राइवर को ट्रैक्टर से कुचला, मौत

जवान नंद सिंह ने कहा कि व्यापारी भी नौकरी पर नहीं रखते हैं, क्योंकि हमारी नौकरी 6 महीने की रहती है. जिसके कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि हमें नियमित काम दिया जाए. जिसके कारण परिवार का गुजारा हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details